भगवंत मान सरकार ने निकाली स्वास्थ्य विभाग में वैकेंसी
भगवंत मान की सरकार ने एक बार फिर राज्य के लोगों को एक नई सौगात देने वाली है जिससे राज्य में लोगों को स्वास्थ्य सेवा में सुगमता मिलेगी जिसमें पंजाब के अस्पतालों को 400 मेडिकल ऑफिसर मिलेंगे

पंजाब। भगवंत मान की सरकार ने एक बार फिर राज्य के लोगों को एक नई सौगात देने वाली है जिससे राज्य में लोगों को स्वास्थ्य सेवा में सुगमता मिलेगी जिसमें पंजाब के अस्पतालों को 400 मेडिकल ऑफिसर मिलेंगे।
पंजाब में भगवंत मान की सरकार लगातार जनहित के लिए काम कर रही है इसी क्रम में राज्य के मान की सरकार ने राज्य के लोगों को एक और सौगात दी है। दरअसल पंजाब के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने और लोगों को बेहतर सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए मान सरकार ने स्वास्थ विभाग में करीब 400 मेडिकल ऑफिसर भर्ती करने जा रही है और इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इन पदों के लिए 4 सितंबर तक आवेदन करने की प्रक्रिया होगी। जबकि 8 सितंबर को कंप्यूटर पर आधारित टेस्ट की प्रक्रिया संपन्न होगी। ये भर्तिया करीब 4 साल बाद सरकार रेगुलर डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब अस्पताल में स्वीकृत पदों में से आधे से ज्यादा खाली पड़े हैं। विभाग में कुल 2300 मेडिकल ऑफिसर के पद हैं। इनमें से 1250 पद खाली हैं।
बता दें कि इससे पहले भी भगवंत मान स्वास्थ विभाग के लिए नई एंबुलेंस जैसी सुविधाएं दी थी तो वहीं राज्य में टैक्स चोरी करने वालों पर नकेल कसने का काम किया था।


