भागीरथी नल-जल योजना फ्लाप!
रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में आने वाले 48 वार्डों में शासन द्वारा लागू भागीरथी नल जल योजना बुरी तरह फ्लाप होने के चलते पात्र लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है

रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में आने वाले 48 वार्डों में शासन द्वारा लागू भागीरथी नल जल योजना बुरी तरह फ्लाप होने के चलते पात्र लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। अधिकांश वार्डों में अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने के लिए निगम के अधिकारी कोई पहल नहीं कर रहे हैं।
लंबे समय से कागजों में चल रही इस योजना का लाभ नहीं मिल पाने से कांग्रेस के पार्षद निगम के अधिकारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शासन की योजना का जान बुझकर फ्लाप करने का आरोप लगाते हुए यह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर सही ढंग से इसे लागू किया जाता तो गरीब तबके के लोगों को भागीरथी नल जल योजना का लाभ मिलता पर निगम के अधिकारियों ने इसे जान बुझकर लटका दिया है।
कांग्रेस पार्षद संजय देवांगन का आरोप है कि रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में 3 साल पहले भागीरथी नल जल योजना का लाभ देने के आदेश आए थे पर अभी तक इसमें 12 हजार लोगों को लाभ दिया गया है और अभी भी दोगुने लोगों को लाभ दिया जाना बाकी है। सही ढंग से इसे लागू करने के लिए निगम के अधिकारी ईमानदारी से पहल नहीं कर रहे हैं।
इसके चलते भागीरथी नल जल योजना का लाभ वार्डवासियों को नहीं मिल पा रहा है। उनका कहना है कि अगर अवैध नल कनेक्शन को वैध किया जाए तो टारगेट को न केवल पूरा किया जा सकेगा बल्कि निगम में कर की भी आवाक होगी। इस पूरे मामले में निगम महापौर मधुबाई कहती हैं कि योजना का लाभ देने के लिए बकायदा कार्रवाई चल रही है और अभी तक 12 हजार लोगों को इसका लाभ दिया जा चुका है और आगे जल्द ही इसके टारगेट को पूरा कर लिया जाएगा।


