भागलपुर: मतदान के दौरान पथराव में एसडीओ घायल
बिहार में नगर निकायों के प्रथम चरण के लिए आज हो रहे मतदान के दौरान दो पक्षों के बीच हुये पथराव में नौगछिया के अनुमंडलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश और एक पुलिसकर्मी घायल हो गये
भागलपुर। बिहार में नगर निकायों के प्रथम चरण के लिए आज हो रहे मतदान के दौरान दो पक्षों के बीच हुये पथराव में नौगछिया के अनुमंडलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश और एक पुलिसकर्मी घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नौगछिया के जीबी कॉलेज स्थित मतदान केन्द्र संख्या 3/2 पर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प और पथराव की सूचना पर पहुंचे अनुमंडलाधिकारी प्रकाश और एक पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गये।
घायलों का इलाज नौगछिया अनुमंडली अस्पताल में कराया गया है । इस दौरान उग्र लोगों ने एक दूसरे पर फर्जी मतदान का अरोप लगाते हुए मतदानकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (इवीएम) को भी तोड़ डाला । इस केन्द्र पर मतदान को रद्द कर दिया गया है ।
सूत्रों ने बताया कि वहीं, नाथनगर क्षेत्र के चंपानगर स्थित बूथ संख्या एक और दो पर दो पक्षों के बीच झड़प के बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा । इसके अलावा भागलपुर शहर के बालिका मध्य विद्यालय बरारी में फर्जी मतदान को लेकर दो प्रतिद्वंदी गुटों के बीच हुयी झड़प में दो लोग मामूली रूप से घायल हो गये ।
इस मतदान केन्द्र पर भी पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया । इन बूथों पर कुछ देर के लिए मतदान बाधित होने की सूचना है । गौरतलब है कि आज प्रथम चरण में पटना जिला के नगर निकायों एवं बारसोई नगर पंचायत को छोड़कर बिहार के सभी जिलों के सौ नगर निकायों में सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं।
मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा ।
राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों के अनुसार, प्रथम चरण के मतदान को लेकर कुल 5306 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जहां 49 लाख 88 हजार 987 मतदाता 13 हजार 27 उम्मीदवारों के भाग्य फैसला करेंगे।


