Top
Begin typing your search above and press return to search.

फकीर कहने वाले मोदी पहन चुके 80 करोड़ का कपड़ा : आजम

भदोही ! उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने कहा कि हिंदुस्तान में अमन चैन भाईचारा व इंसानियत कायम रखने के लिए भाजपा को सत्ता से बाहर करना होगा।

फकीर कहने वाले मोदी पहन चुके 80 करोड़ का कपड़ा : आजम
X

भदोही ! उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने कहा कि हिंदुस्तान में अमन चैन भाईचारा व इंसानियत कायम रखने के लिए भाजपा को सत्ता से बाहर करना होगा। भाजपा जात बिरादरी हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर देश को तबाही की ओर ले जाना चाहती है। वह गुरुवार को नगर के काजीपुर स्थित फकीर सेठ के आहाता में सपा प्रत्यासी व विधयक जाहिद बेग के हक में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने एक घंटे के भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "भाजपा रमजान व दिवाली के नाम पर राजनीति कर हिंदू-मुस्लिम में बंटवारा करना चाहती है। देश के बादशाह के मुंह से ऐसी बाते शोभा नहीं देती।"

उन्होंने कहा कि यह मुल्क गुलदस्ता की तरह है, जिसमें विभिन्न तरह के फूल हैं। जिसे जोड़ने से देश मजबूत होगा। नगर विकास मंत्री नोटबंदी पर भी कहा, "गरीबों को नोटबंदी के नाम पर लाइन में खड़ा कर दिया और विजय माल्या जैसे भगोड़े का कर्ज माफ कर दिया। मोदी अपने को फकीर कहते हैं। अब तक 80 करोड़ रुपये का कपड़ा पहन चुके हैं।" उन्होंने कहा कि भाजपा लाशों के ढेर पर राजनीति करना सीखी है। विकास व योजना से उससे कोई लेना देना नहीं।

आजम ने कहा, "जब बजट पेश हुआ तो लोग खुश हुए की 50 करोड़ रुपये के व्यापार पर एक वर्ष का पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी। लेकिन जब लोगांे ने यह सुना कि 15 प्रतिशत का सर चार्ज भी लगा दिया गया है। तो लोग समझ गए कि भाजपा निजी स्वार्थ में जी रही है।"

उन्होंने कहा, "हमारे यहां मंदिर मस्जिद का कोई फर्क नहीं सब अपने हिसाब से एबादत में खुश है। लेकिन भाजपा फर्क दिखा कर बांटने की मंशा रखती है। वतन की फिक्र करो, भाजपा नफरत की बीज बोना चाहती है। ईद और दिवाली में फर्क करना चाहती है। इसे रोकना होगा।"

उन्होंने कहा, "मोदी जी कहते हैं कि सपा सरकार में कब्रिस्तान की बाउंड्री बनी, लेकिन श्मसान के लिए कुछ नहीं किया। जबकि 236 करोड़ रुपये कब्रिस्तान पर तो 426 करोड़ रुपये श्मशान के लिए दिया। लेकिन मोदी जी को लगता है, मुर्दो से भी झगड़ा है।"

नगर विकास मंत्री ने बसपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, "मायावती जी ने सौ मुसलमान खड़े किए हैं। उनका मकसद यह है कि मुसलमान का वोट बंट जाए और भाजपा की सरकार बन जाए।"

उन्होंने अखिलेश व मुलायम सिंह यादव की भी बात की। आजम ने कहा, "बाप बेटे की बीच मैं पुल का काम करता हूं। सपा भी बच गई साईकल भी बच गई और बाप बेटे के रिश्ते भी।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it