भदोही: मकान में जबरदस्त धमाका, 1 की मौत 3 महिलायें झुलसीं
उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में आज लाइसेंसी पटाखा बनाने वाले एक आतिशबाज के मकान में जबरदस्त धमाका

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में आज लाइसेंसी पटाखा बनाने वाले एक आतिशबाज के मकान में जबरदस्त धमाका होने से जहां एक युवक के चिथड़े उड़ गये वहीं तीन महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गयीं।
पुलिस के अनुसार दरोपुर निवासी स्व. अख्तर अली के घर में यहां लाइसेंसी पटाखे का कारोबार होता है। मकान में सुबह 08ः45 बजे तेज आवाज के साथ धमाका हुआ।
धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान की ईटे उड़ गई तथा गुड्डू (35) के चिथड़े उड़े गये और अनवरी बेगम, ननकी, अख्तरी गंभीर रूप से झुलस गईं।
अनवरी बेगम की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायलों को भदोही के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। धमाका इतना जबरदस्त था कि मुहल्ले में अफरा-तफरी फैल गई।
धमाके से एक युवक का शव घटनास्थल से लगभग पांच सौ मीटर दूर जाकर गिरा। शुरूआती जांच में धमाके की वजह पता नहीं चल पायी है।आशंका जतायी जा रही है कि पटाखा बनाने के बारूद से ही विस्फोट हुआ है।परिजनों के मुताबिक यह हादसा खाना बनाते समय सिलेण्डर फटने से हुआ है।


