Top
Begin typing your search above and press return to search.

रेलवे में नौकरी पाने ठगों से सावधान रहें युवा

भारतीय रेलवे ने कई पदों के लिए 64 हजार भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रही

रेलवे में नौकरी पाने ठगों से सावधान रहें युवा
X

बिलासपुर। भारतीय रेलवे ने कई पदों के लिए 64 हजार भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रही है। इस दौरान कई फर्जी कोचिंग सेंटर एजेंट एवं दलाल रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकोंं से ठगी के प्रयास में लग जाते हैं। रेल प्रशासन ने ऐसे व्यक्ति और संस्थान से लोगों को दूर रहने की सलाह दी है। रेलवे प्रशासन सीधे परीक्षा लेने के बाद ही पात्र लोगों का चयन करती है।

रेलवे प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कई महत्वपूर्ण उम्मीदवारों को जालसाज व्यक्तियों द्वारा यह दावा कर धोखाधड़ी से धोखा देने का प्रयास कर रहे थे, रेल मंत्री भर्ती के लिए एक कोटा होता है जिसके लिए वे रिश्वत देने पर चयनित किये जा सकते हैं। यह पता चला था कि महाराष्ट्र में विशेष कर वसई में उम्मीदवारों से निजी व्यक्तियों के एक समूह द्वारा 93 लाख रूपसे वसूले किए गए थे। तदनुसार रेलवे ने आईपीसी की धारा 419, 420 एवं 34 के अंतर्गत मुंंबई पुलिस के माता रामबाई अम्बेडकर मार्ग (एमआरए) पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 210/2018 दर्ज कराई गई थी। मुंंबई पुलिस ने इस अपराध के लिए तुरंत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगे की जांच चल रही है।
यह ध्यान दिया जा सकता है कि इन सभी पदों के लिए भर्ती नियमों के अनुसार सबसे निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से आयोजित की जा रही है।

भर्ती कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (सी.बी.टी) पर आधारित है। इन परीक्षाओं को पूरे भारत में फैले चयनित केंद्रों में सुरक्षित वातावरण में लिया जा रहा है। इन केन्द्रों में सीसीटीवी, सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन इत्यादि जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। किसी भी अवैध माध्यम से चयनित होने का कोई तरीका नहीं है। रेलवे उम्मीदवार को चेतावनी देती है कि किसी भी ढोंगी, दलाल आदि के झूठे वादों का शिकार न बनें।

भारतीय रेल भर्ती की प्रक्रिया नियम तथा योग्यता के द्वारा की जाती है। भर्ती के लिए रेलवे ने किसी भी एजेंट, कोचिंग सेंटर, मध्यस्थ अथवा अन्य किसी व्यक्तियों/संस्थानों को नामित नहीं किया है, तथा इसलिए, ऐसे झूठे वादे देने वाले ऐसे किसी भी व्यक्तियों, संस्थानों के मिलने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन तथा/ अथवा भारतीय रेल को अवश्य सूचित करें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it