Begin typing your search above and press return to search.
बैतूल: 4 महिलाओं के पास से अवैध शराब जब्त
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आबकारी विभाग के दस्ते ने चार महिलाओं के पास से अवैध शराब जब्त की है।

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आबकारी विभाग के दस्ते ने चार महिलाओं के पास से अवैध शराब जब्त की है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ स्थानीय महिलाओं के मोर्चा खोलने के बाद अवैध शराब बेचने वालों ने घर की महिलाओं को आगे कर ये धंधा शुरु कर दिया है।
आबकारी उपनिरीक्षक गौरव पांडे ने बताया कि विभाग की टीम ने कल बिरोली झिल्पा और कोंढर गांव में दबिश देकर पार्वती आदिवासी, पार्वती उइके, संगीता बाई और सेवंती बाई के पास से अवैध शराब बरामद की है।
विभाग ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम ने वर्धा नदी के किनारे 550 किलो महुआ लाहन भी जब्त किया है। महुआ लाहन कच्ची शराब बनाने के लिए रखा गया था।
Next Story


