उत्कृष्ट कारीगरी भगवान विश्वकर्मा की देन : चौधरी
कारीगरों को अपने कार्यों में महारथ भगवान विश्वकर्मा की ही देन है जिससे वें कलात्मक एवं उत्कृष्ट कार्य करते है। विश्वकर्मा जयंती पूरे देश मे उत्सव का दिन है

पिथौरा। कारीगरों को अपने कार्यों में महारथ भगवान विश्वकर्मा की ही देन है जिससे वें कलात्मक एवं उत्कृष्ट कार्य करते है। विश्वकर्मा जयंती पूरे देश मे उत्सव का दिन है। सभी कारीगरों के साथ देश भर में उत्सव के रूप में मनाते है और शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा से आशीर्वाद लेते है।
भारत पर्व और त्योहारों का देश है और यही भारत की पहचान है उक्त बातें समीप के ग्राम बरेकेल में आयोजित विश्वकर्मा जयंती अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से संसदीय सचिव एवं बसना विधायक रूपकुमारी चौधरी ने अपने संबोधन में कही। इस अवसर पर आयोजन समिति को बधाई देते हुए नवीन रंगमंच का उदघाटन भी किया। अध्यक्षता कर रहे ग्राम की सरपंच खिलेश्वरी ध्रुव ने भी कारीगरों को शुभकामनाएं देते हुए भगवान विश्वकर्मा से आशीर्वाद मांगा। विशेष अतिथि भाजपा नेता हीरा साहू ने भी खुशहाली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को पिरदा भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रधान ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम प्रारम्भ होने के पूर्व सभी अतिथियों ने विश्व निर्माता शिल्पिकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। ग्राम वासियों ने अतिथियों का जोर-शोर से स्वागत किया।
इस अवसर पर मन्नूलाल ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा, ग्राम पंचायत जांघोरा के सरपंच समेलाल पटेल, राजेश मिश्रा, राजेंद्र सिन्हा, दुर्गेश सिन्हा, शिव पटेल, बलराम पटेल, हीरालाल चौहान, राशि पटेल, द्वारिका साहू, विश्वकर्मा कारीगर संघ अध्यक्ष सुखराम साहू, सूरजभान कुर्रे, विश्वकर्मा कारीगर संघ के सदस्यगण, बरसते पानी के बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सीताराम प्रधान तथा आभार मुकेश मिरी ने किया।


