श्रमिक दिवस के अवसर राष्ट्रपति कोविंद ने दी श्रमिकों को बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज श्रमिक दिवस के अवसर पर देश के सभी श्रमिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज श्रमिक दिवस के अवसर पर देश के सभी श्रमिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा ''श्रम दिवस पर हमारे मेहनती श्रमिक भाई-बहनों को बधाई और शुभकामनाएं। हमारे अनगिनत श्रमिकों के अनुशासन और समर्पण से हमारे देश का निर्माण हो रहा है और वे एक नए भारत की नींव रख रहे हैं। वे हमारे सच्चे राष्ट्र-निर्माता हैं।''
On Labour Day, greetings and good wishes to our hardworking workers, both men and women. The discipline and dedication of our countless workers continue to build our country and lay the foundations for a new India. They are our true nation builders #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 1, 2018
श्रम दिवस पर हमारे मेहनती श्रमिक भाई-बहनों को बधाई और शुभकामनाएं। हमारे अनगिनत श्रमिकों के अनुशासन और समर्पण से हमारे देश का निर्माण हो रहा है और वे एक नए भारत की नींव रख रहे हैं। वे हमारे सच्चे राष्ट्र-निर्माता हैं — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 1, 2018


