बीमारी के कारण बेनेट ने टाला संगीत कार्यक्रम
दिग्गज गायक टोनी बेनेट ने बीमारी के चलते पेन्सिल्वेनिया में होने वाला अपना संगीत कार्यक्रम टाल दिया है

वाशिंगटन। दिग्गज गायक टोनी बेनेट ने बीमारी के चलते पेन्सिल्वेनिया में होने वाला अपना संगीत कार्यक्रम टाल दिया है। वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, 90 वर्षीय जैज गायक शनिवार रात सैंड्स बेथलेहम इवेंट सेंटर में होने वाले कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए तैयार थे, लेकिन शुक्रवार को बीमारी के चलते उन्होंने संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिया।
आयोजकों ने अपने बयान में कहा, "बेनेट को फ्लू (इनफ्लुएंजा वायरस) है और उन्हें प्रस्तुति देने के लिए कुछ दिनों तक यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है।"
कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित वेबसाइट पर कहा गया, "टोनी बेनेट की ओर से इस संगीत कार्यक्रम का टिकट खरीदने वाले उनके प्रशंसकों का हम आभार जताते हैं। उन्होंने शनिवार को प्रस्तुति नहीं दे पाने के लिए खेद जताया है।"
इसमें कहा गया है, "जिन लोगों ने टिकट खरीदे हैं वे जिस दिन भी यह कार्यक्रम आयोजित होगा, उसमें शामिल हो सकेंगे।"


