बेंगलुरु : गेल की पाइपलाइन में गैस रिसाव यातायात प्रभावित
गेल का विशेष दल एवं कर्नाटक अग्नि सुरक्षा दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड स्थित आईटी हब के पास गेल इंडिया के पाइपलाइन में गैस रिसाव हो गया, जिससे व्यस्त आईटीपीएल मुख्य सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ और गैस प्राधिकरण के श्रमिकों ने तुरंत रिसाव बंद कर दिया और यातायात सुचारु हो गया।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) हरिशेखरन के मुताबिक व्हाइटफील्ड में आईटीपीएल मुख्य सड़क पर मेट्रो काम के दौरान गेल की एक पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी जिससे अचानक रिसाव होने लगा।
व्हाइटफील्ड पहुंचने के लिए मराठल्ली की ओर बढ़ने के लिए देवसंद्रा मुख्य सड़क और बाहरी रिंग रोड के जरिये सड़क यातायात बदल दिया गया।
उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे की ओर जाने वाले बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन, अन्य बस यातायात और वाहनों को बदलकर वैकल्पिक मार्ग की ओर मोड़ दिया गया।
बेंगलुरु स्थित गेल के उप महाप्रबंधक सेंथिल कुमार कहा कि गैस रिसाव बंद कर दिया गया है और यातायात पुलिस आईटीपीएल मुख्य मार्ग पर सामान्य यातायात को फिर से सुचारु करने के लिए कहा है।
पुलिस ने कहा कि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।


