बेंगलुरु का एक और फ्लाप प्रदर्शन
बेंगलुरु ! दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों से सजी राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक आैर फ्लाप प्रदर्शन करते हुये गुजरात लायंस के खिलाफ गुरुवार को आईपीएल 10 मुकाबले में 134 रन पर ढेर हाे गई।

बेंगलुरु ! दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों से सजी राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक आैर फ्लाप प्रदर्शन करते हुये गुजरात लायंस के खिलाफ गुरुवार को आईपीएल 10 मुकाबले में 134 रन पर ढेर हाे गई। यह पहली बार है जब बेंगलुरु की टीम लगातार दूसरे मैच में ऑलआउट हुई है।
तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई (12 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गुजरात के गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुये बेंगलुरु के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। यह तो भला हो केदार जाधव (31), पवन नेगी (32) और 10वें नंबर के बल्लेबात अनिकेत चौधरी (नाबाद 15) का, जिनकी बदौलत बेंगलुरु ने अपना कुछ सम्मान बचा लिया। वरना एक समय बेंगलुरु के पांच विकेट मात्र 60 रन पर गिर चुके थे।
कप्तान विराट कोहली 13 गेंदों में एक छक्के के सहारे 10 रन, क्रिस गेल 11 गेंदों में एक चौकी की मदद से आठ रन और एबी डीविलयर्स 11 गेंदों में मात्र पांच रन ही बना सके। दुनिया के तीन सबसे विस्फोटक बल्लेबाज कुल 35 गेंदों में मात्र 23 रन ही बना सके।
केदार जाधव ने 18 गेंदों पर 31 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि ऑलराउंडर पवन नेगी ने 19 गेंदों पर 32 रन में तीन चौके और दो छक्के मारे। अनिकेत चौधरी ने 12 गेंदों पर नाबाद 15 रन में एक चौका लगाया। बेंगलुरु की पारी आखिरी गेंद पर सिमट गई। जाधव और नेगी ने छठे विकेट के लिये 40 रन की साझेदारी की।
बेंगलुरु ने हालांकि अच्छी शुरुआत करते हुये 3.5 ओवर में 22 रन जोड़े लेकिन फिर इसी स्काेर पर उसने विराट, गेल और हैड के विकेट गंवा दिए। बेंगलुरु का एक झटके में स्कोर तीन विकेट पर 22 रन हो गया जिसके बाद टीम वापसी नहीं कर पाई।
इस टूर्नामेंट में हैट्रिक हासिल कर चुके एंड्रयू टाई ने एक और घातक प्रदर्शन करते हुये चार ओवर में मात्र 12 रन देकर गेल, ट्रेविस हैड (0) और मनदीप सिंह (8) के विकेट झटके। टाई ने पांचवें ओवर की पहली दो गेंदों पर गेल और हैड को पवेलियन भेजा।
लेफ्टआर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने डीविलयर्स को सीधे थ्रो से रन आउट करने के अलावा 28 रन देकर जाधव और सैमुअल बद्री (3) के विकेट लिए। तेज गेंदबाज बासिल थम्पी ने विराट का कीमती विकेट झटका। अंकित सोनी ने पवन नेगी और जेम्स फाकनर ने श्रीनाथ अरविंद को आउट किया।


