बेंगलुरु ने केकेआर को दिया 177 का चैलेंज
दक्षिण अफ्रीका के डिविलयर्स ने आक्रामक तेवर दिखाए और मात्र 23 गेंदों पर एक चौका और पांच छक्के लगाए। मनदीप ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में 18 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के जड़े

कोलकाता। ब्रेंडन मैकुलम की 43, कप्तान विराट कोहली की 31, एबी डिविलियर्स की 44 और मनदीप सिंह की 37 रन की शानदार परियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को सात विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
ब्रेंडन ने 27 गेंदों की पारी में छह चौक्के और दो छक्के लगाए। कप्तान विराट कुछ धीमे रहे और 33 गेंदों में एक चौका और एक छक्का ही लगा पाए।
दक्षिण अफ्रीका के डिविलयर्स ने आक्रामक तेवर दिखाए और मात्र 23 गेंदों पर एक चौका और पांच छक्के लगाए। मनदीप ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में 18 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के जड़े।
बेंगलुरु ने 127 के स्कोर पर डिविलियर्स और विराट के विकेट गंवाए। इन दोनों को दिल्ली के ऑफ स्पिनर नीतीश राणा ने आउट किया। राणा की जिस गेंद ने विराट को बोल्ड किया उससे कुछ देर के लिए विराट भी हतप्रभ रह गए जबकि राणा ने अपनी जिंदगी के सबसे बड़े विकेट का जमकर जश्न मनाया।
तेज गेंदबाज विनय कुमार ने आखिरी ओवर में दो विकेट लिए जबकि पीयूष चावला, सुनील नारायण और मिशेल जॉनसन ने एक एक विकेट लिया।


