बेंगलुरु हादसे की होनी चाहिए जांच, जिम्मेदार लोगों के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई : अजॉय कुमार
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार को हुई भगदड़ मामले में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजॉय कुमार में कहा कि इस मामले में जांच होनी चाहिए और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए
नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार को हुई भगदड़ मामले में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजॉय कुमार में कहा कि इस मामले में जांच होनी चाहिए और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि हमने सरकारी अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराना बंद कर दिया है। आपको याद है कि यूपी में पिछले दिनों महाकुंभ में हुए हादसे में बड़ी संख्या में लोग मरे, कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसी की जिम्मेदारी नहीं तय की गई। ऐसा ही कुछ अयोध्या में हुआ। वहीं अब बेंगलुरु में हुआ है। मेरा मानना है कि अव्यवस्था के लिए हम पुलिस अधिकारियों को सजा नहीं दे रहे हैं। मेरा मानना है कि इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जिस दिन हम जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने लगेंगे, उस दिन से ऐसी घटनाओं पर लगाम लगने लगेगा। सरकारी अधिकारियों को लगता है कि कुछ होने वाला नहीं है, वो पल्ला झाड़ लेंगे।
वहीं बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार को हुई भगदड़ का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने संज्ञान लिया है। उसने जिला प्रशासन और पुलिस को नोटिस भेजकर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
एनएचआरसी ने बेंगलुरु भगदड़ मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। नोटिस में कहा गया है कि शिकायतकर्ता ने आयोग के समक्ष एक मीडिया रिपोर्ट का जिक्र किया है जिसमें बताया गया कि यह हादसा 4 जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर तब हुआ, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल-18 कप जीता और उसकी विजय परेड निकाली गई।
नोटिस में कहा गया, "आयोग को इस मामले में विभिन्न शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें 'भीम' संगठन की ओर से भी शिकायतें शामिल हैं। आरोप लगाया गया है कि अधिकारियों द्वारा भीड़ नियंत्रण प्रबंधन खराब था और हैरानी की बात यह है कि त्रासदी होने और स्टेडियम के बाहर शव पड़े होने के बावजूद स्टेडियम के अंदर उत्सव और जश्न जारी रहा।"


