मोदी सरकार के आम बजट से बंगाल को होगा खासा लाभ : भाजपा सांसद बिष्ट
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दार्जिलिंग से सांसद राजू बिष्ट ने कहा है कि मोदी सरकार के बजट से पश्चिम बंगाल की जनता को खासा लाभ होगा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दार्जिलिंग से सांसद राजू बिष्ट ने कहा है कि मोदी सरकार के बजट से पश्चिम बंगाल की जनता को खासा लाभ होगा। पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरेगी, हाईवे के निर्माण से इंफ्रास्ट्रक्च र बेहतर होगा, वहीं चाय बगानों के मजदूरों को भी खासा लाभ होगा। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने कहा कि मोदी सरकार ने 'सर्वे सन्तु निरामया:' की भावना से कार्य करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए 2.23 लाख करोड़ का बजट दिया है। इसमें से 64180 करोड़ आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के लिए दिया जाएगा। मोदी सरकार के इस कदम से स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से जूझ रहे पश्चिम बंगाल जैसे राज्य को खासा लाभ होगा।
सांसद बिष्ट ने कहा कि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए, सरकार ने 5.54 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की घोषणा की है, जो कि बुनियादी ढांचे के विकास के लिए खर्च की जाएगी। दार्जिलिंग पहाड़ी एरिया के चाय बगानों के मजदूरों के साथ पश्चिम बंगाल सरकार सौतेला बर्ताव कर रही है। आज, केंद्र सरकार ने चाय बगानों में कार्य करने वाले मजदूरों के कल्याण के लिए एक हजार करोड़ रुपये के विशेष पैकेज को मंजूरी दी, जिससे पश्चिम बंगाल और असम के चाय बगान के मजदूरों को राहत मिलेगी।
भाजपा सांसद ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की लगातार उदासीनता के कारण हाशिये पर चले गए चाय बागानों के मजदूरों के परिवारों को मोदी सरकार के बजट से फायदा होना तय है।
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व है, जिसकी वजह से श्रम सुधार संभव हो सके हैं। आज की बजट की घोषणाएं इन श्रम सुधारों को बल देंगी, जिससे चाय बगानों में कार्य कर रहे लोगों की जिंदगी में परिवर्तन आएगा।
राजू बिष्ट बोले, "मैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देना चाहता हूं कि जिन्होंने पश्चिम बंगाल में हाईवे परियोजनाओं के लिए 25 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। इससे राज्य में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्च र का विकास होगा।"


