बंगाल वारियर्स ने रोका टाइटंस का विजय रथ
मनिंदर सिंह (11 अंक) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत बंगाल वारियर्स ने तेलुगू टाइटंस को प्रो कबड्डी लीग के छठे संस्करण के जोन बी मुकाबले में मंगलवार को 30-25 से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की

सोनीपत। मनिंदर सिंह (11 अंक) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत बंगाल वारियर्स ने तेलुगू टाइटंस को प्रो कबड्डी लीग के छठे संस्करण के जोन बी मुकाबले में मंगलवार को 30-25 से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
टाइटंस की टीम अपने पिछले दो मुकाबले जीतकर इस मैच में उतरी थी लेकिन बंगाल के वारियर्स ने उसे सत्र की पहली हार झेलने पर विवश कर दिया। मनिंदर सिंह ने 21 रेड में 11 अंक बटोरकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मनिंदर के 11 अंकों के अलावा श्रीकांत तेवतिया ने छह और महेश गौड़ ने तीन अंक बटोरे। बंगाल ने आलआउट से दो और पांच अतिरिक्त अंक भी बटोरे। बंगाल ने रेड से 16 और डिफेंस से सात अंक जुटाए।
टाइटंस ने डिफेंस से 13 अंक बटोरे लेकिन उसके रेडर सिर्फ 10 अंक ही जुटा पाए जो उसकी हार का सबसे बड़ा कारण रहा। टाइटंस के लिए नीलेश सालुंके ने छह और अबूजर मिघानी ने पांच अंक बनाये।


