Begin typing your search above and press return to search.
बंगाल पर्यटन विभाग ने दुर्गा पूजा पर मोबाइल ऐप लॉच किया
पश्चिम बंगाल पर्यटन विभाग ने दुर्गा पूजा के मौके पर एक नया मोबाइल ऐप ‘ शरदोत्सव’ की लांचिग की है
कोलकाता। पश्चिम बंगाल पर्यटन विभाग ने दुर्गा पूजा के मौके पर एक नया मोबाइल ऐप ‘ शरदोत्सव’ की लांचिग की है। यह ऐप मोबाइल के एंड्रायड डिवाइस पर उपलब्ध है और इसके चार खंड ‘ पूजा इन मैप’, ‘निबाई पूजा’,
‘जोन-वाइज पूजा’ और ‘इमरजेंसी कांटेक्ट्स’ हैं। इनमें ‘ पूजा इन मैप ’ खंड में कोलकाता के नक्शे पर जाने-माने महत्वपूर्ण दुर्गा पूजा पंडालों को चिन्हित किया गया है।
इसी प्रकार ‘ जोन-वाइज पूजा ’ खंड में सात समूहों में प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पंडालों की तस्वीरों सहित सूची दी गयी है। इन समूहों में नार्थ सेंट्रल कोलकाता, पोर्ट एरिया, साउथ सबर्बन एंड साउथ वेस्ट, साउथ एंड साउथ ईस्ट, हेरीटेज पूजा, सिलीगुड़ी और अदर पूजा शामिल है। ‘इमरजेंसी कांटेक्ट ’ खंड में ब्लड बैंक, दमकल स्टेशन, मेट्रो रेल , थानों और अस्पतालों के बारे में सूचना है।
Next Story


