बंगाल को सोनार बांगला बनाना है या भतीजे को CM बनानाः अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में रविवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि ममता बनर्जी अपने भतीजे को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहतीं हैं
कोलकाता। गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में रविवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि ममता बनर्जी अपने भतीजे को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहतीं हैं।
HM Shri @AmitShah addresses public meeting in Purba Medinipur, West Bengal. #BanglayAscheBJP https://t.co/V0B01rI22V
— BJP (@BJP4India) March 21, 2021
गृहमंत्री ने इस दौरान ममता बनर्जी सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "ममता बनर्जी अपने भतीजे को बंगाल का अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहतीं हैं। जबकि दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी सोनार बांग्ला बनाना चाहते हैं। अगर आप सोनार बांग्ला चाहते हैं तो भाजपा की सरकार बनाना होगा।"
You were fed up by the Communists, and didi promised you transformation.
— BJP (@BJP4India) March 21, 2021
Has there been any change? Infiltration has continued and there has been no change!
Can Mamata di free Bengal of infiltration?
We will free Bengal from infiltration.
- Shri @AmitShah #BanglayAscheBJP pic.twitter.com/KwOF4JD2Fp
अमित शाह ने कहा, "मैं आपको बताने आया हूं, 37 साल तक आपने कम्युनिस्टों की सरकार चुनी और फिर आपने दीदी की सरकार चुनी। लेकिन इसने बंगाल का भला नहीं किया। यहां हर काम के लिए कट मनी देना पड़ता है, टोलाबाजी हो रही है। ममता दीदी कहती हैं कि 500 रुपये ही तो लिए उसमें क्या हुआ!"
गृहमंत्री ने कहा कि हमने तय किया है कि हम यहां ऐसी सरकार लाएंगे, जिसके रहते बंगाल के युवा को बंगाल के बाहर रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा। ये जो तुष्टीकरण और घुसपैठ हो रही है, उसको भी रोकने का काम भाजपा की सरकार करेगी।


