Begin typing your search above and press return to search.
बंगाल सरकार ने पुरूलिया व कोलकाता को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ा
पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता एवं पुरूलिया को हेलिकॉप्टर सेवा से जोड़ दिया है जिससे लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद

कोलकाता । पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता एवं पुरूलिया को हेलिकॉप्टर सेवा से जोड़ दिया है जिससे लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरूलिया जिले के दौरे के दौरान हाल ही में इस आशय की घोषणा की थी। पुरूलिया में उद्याेग को बढ़ावा देने की दिशा में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा हैं।
अाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह सेवा राज्य परिवहन विभाग के अधीन होगी । इससे पहले तीन जुलाई को कोलकाता से छारा एयरफील्ड के बीच प्रायाेगिक उडान शुरू की गई थी जाे सफल रही थी। यह एयरफील्ड पुरूलिया शहर से आठ किलोमीटर दूर है। यह काफी दिनों से इस्तेमाल नहीं हुआ था और अमेरिकी वायु सेना ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इस एयरफील्ड का इस्तेमाल किया था। लेकिन अब सुश्री बनर्जी के प्रयासों से इसका एक बार फिर इस्तेमाल हो सकेगा।
Next Story


