बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी ने दाखिल किया नामांकन, नंदीग्राम से लड़ेंगी चुनाव
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे पास आ रही है वैसे वैसे सियासी घमासान भी तेज होता जा रहा है

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे पास आ रही है वैसे वैसे सियासी घमासान भी तेज होता जा रहा है।
इन दिनों बंगाल धर्म की राजनीति में सराबोर हैं। कोई श्री राम के नारे लगा रहा है तो कोई चंड़ी मंत्र पढ़ रहा है। आज बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। जी हां हल्दिया में ममता ने नंदीग्राम से लड़ने के ऐलान को नामांकन भरने के बाद अधिकारिक रुप से पुष्टि कर दी है।
पर्चा दाखिल करने से पहले ममता बनर्जी का धार्मिक रुप भी देखने को मिला। नामांकन से पहले ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से सबसे पुराने शिव मंदिर के दर्शन किए और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। मंदिर में जाने से पहले ममता बनर्जी ने पैदल मार्च भी किया, जिस दौरान कार्यकर्ताओं ने खेला होवे का नारा लगाया।
शिव मंदिर में ममता बनर्जी ने पूजा की और इसके साथ ही उन्होंने नंदीग्राम की जनता को साधने का भी काम किया। ममता बनर्जी ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। उनके साथ बड़ी संख्या में TMC समर्थक मौजूद थे।
मंदिर से निकलकर वह अपने हेलीकॉप्टर से सीधे हल्दिया पहुंची और उन्होंने वहां पैदल चलकर आखिर एसडीओ दफ्तर में अपना नामांकन दाखिल किया।


