बंगाल : हुगली नदी में नाव डूबी, 3 लोग लापता
पश्चिम बंगाल की हुगली नदी में एक नाव के पलट जाने से तीन लोग लापता हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। यह घटना शनिवार शाम उत्तरी 24 परगना जिले के बैरकपुर में स्थित मंगल पांडे घाट के पास घटी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की हुगली नदी में एक नाव के पलट जाने से तीन लोग लापता हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। यह घटना शनिवार शाम उत्तरी 24 परगना जिले के बैरकपुर में स्थित मंगल पांडे घाट के पास घटी।
पुलिस ने कहा कि सभी स्थानीय छह दोस्तों ने एक नाववाले से नाव छीनी और उसे लेकर पानी में उतर गए। नाव के पलट जाने के बाद उनमें से तीन टीटागढ़ के पास नदी किनारे आ लगे, लेकिन अन्य तीन लापता हो गए।
बैरकपुर थाने के एक अधिकारी ने कहा, "आपदा प्रबंधन के कर्मियों द्वारा एक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। हमें डर है कि वे तीनों कहीं डूब न गए हों।"
पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने बचे तीन दोस्तों को हिरासत में लिया है, ताकि उनसे पूछताछ कर यह मालूम कर सकें कि नाव अचानक कैसे पलट गई। हमने शुरुआत में नाववाले से भी पूछताछ की। बाकी तीन लड़कों को ढूंढ़ना हमारी प्राथमिकता है।"
स्थानीय सूत्रों ने दावा किया कि ये लड़के नदी के बीचोबीच दारू पी रहे थे और जब दुर्घटना हुई, उस समय बेसुध हालत में थे।"


