बंगाल भाजपा ने विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार की रणनीति
पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है तथा इसके तहत राज्य को पांच अलग-अलग क्षेत्रों में पार्टी नेताओं को इसकी कमान भी सौंप दी है। भाजपा के पांच केंद्रीय नेताओं सुनील देवधर, विनोद सोनकर, दुष्यंत गौतम, विनोद तावरे और हरीश द्विवेदी को अलग-अलग क्षेत्रों का प्रभारी नियुक्त किया गया है। श्री देवधर को मिदनापुर क्षेत्र का श्री सोनकर को रधबंगा क्षेत्र का श्री द्विवेदी को उत्तरी बंगाल का तथा श्री गौतम को कलकत्ता क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
भाजपा ने राज्य में चुनाव लड़ने के लिए इन क्षेत्रों का गठन किया है तथा इनमें प्रभारी नियुक्त कर दिये हैं। पार्टी के संगठनात्मक गतिविधियों पर करीब से नजर रखने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेताओं के हाथों में इनकी कमान सौंपी गयी है। इन नेताओं में श्री देवधर काफी मंजे हुए नेता माने जाते हैं। त्रिपुरा में भाजपा सरकार के गठन में श्री देवधर की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही थी और उन्हें बंगाल में फिर से अपना प्रदर्शन दोहराने की भूमिका दी गयी है।
विधानसभा चुनावों से पूर्व भाजपा की संगठनात्मक बैठकों में कई महत्वपूर्ण लिये जाने की संभावना है। इन बैठकों में भी पार्टी के केंद्रीय नेताओं की अहम भूमिका होगी। पार्टी नेताओं की मंगलवार को हुई बैठक में आगामी दिसंबर तक पार्टी के कार्यक्रम तय किये गये हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह नवंबर के अंत में फिर राज्य का दौरा कर सकते हैं।
यहां भाजपा कार्यालय में मंगलवार को हुई बैठक में पार्टी के कई महत्वपूर्ण नेता भी मौजूद थे। इसमें पार्टी के तीन पर्यवेक्षकों के अलावा केंद्र के कई नेताओं ने भी भाग लिया। इसमें पार्टी के नेता दिलीप घोष, मुकुल रॉय, राहुल सिन्हा, देवश्री चौधरी, लॉकेट चटर्जी और अनुपम हाजरा जैसे नेता भी मौजूद थे। भाजपा के पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय, सुनील देवधर, अमित मालवीय, अरविंद मेनन एवं अन्य केंद्रीय नेता भी इस बैठक में मौजूद थे।


