बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान
आज शुक्रवार को चुनाव आयोग ने चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है

नई दिल्ली। आज शुक्रवार को चुनाव आयोग ने चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम, केरल और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने तारीखों का ऐलान किया है। साथ ही चुनाव कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि 27 मार्च से चुनावों की शुरुआत हैं और 2 मई को इन चुनावों के नतीजे आएंगे।
आईए जानते हैं कब और कहा मतदान होगा...
असम विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होंगे- प्रथम चरण का मतदान- 27 मार्च, दूसरे चरण का मतदान- 1 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान -6 अप्रैल को होगा। मतगणना 2 मई को होगी
केरल विधानसभा चुनाव एक चरण में होगा - मतदान 6 अप्रैल को होंगे; मतगणना 2 मई को होगी
तमिलनाडु में भी विधानसभा चुनाव एक चरण में संपन्न होगा। मतदान 6 अप्रैल को होंगे; मतगणना 2 मई को होगी
पुडुचेरी में भी विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को होंगे, मतगणना 2 मई को होगी
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान होंगे.. पहला चरण- 27 मार्च को होगा, दूसरा- 1 अप्रैल, तीसरा- 6 अप्रैल, चौथा- 10 अप्रैल, पांचवां चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल, आठवें चरण का मतदान- 29 अप्रैल को होगा
आपको बता दें कि विधानसभा उपचुनावों की तारीखों के लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी की जाएगी।


