बंगाल और कर्नाटक मैच हुआ रोमांचक
कर्नाटक और बंगाल के बीच रणजी ट्राफी सेमीफाइनल तीसरे दिन सोमवार को रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है।

कोलकाता। कर्नाटक और बंगाल के बीच रणजी ट्राफी सेमीफाइनल तीसरे दिन सोमवार को रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। बंगाल की दूसरी पारी 161 रन पर समाप्त हुई और कर्नाटक ने जीत के लिए मिले 352 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टंप्स तक अपने तीन विकेट 98 रन पर खो दिए हैं।
कर्नाटक को अभी 254 रन की जरुरत है लेकिन मुकाबले में मेजबान बंगाल का पलड़ा भारी हो चुका है। भारत के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल कर्नाटक की दूसरी पारी में खाता खोले बिना आउट हो गए। रवि कुमार समर्थ 27 और कप्तान करुण नायर छह रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स तक देवदत्त पड्डीकल 109 गेंदों में छह चौकों की मदद से 50 रन और मनीष पांडे 32 गेंदों में 11 रन बनाकर क्रीज पर थे।
इससे पहले बंगाल ने अपनी दूसरी पारी को चार विकेट पर 72 रन से आगे बढ़ाया। कर्नाटक के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए बंगाल की दूसरी पारी 161 रन पर निपटा दी। सुदीप चटर्जी ने 40 रन और अनुस्तुप मजूमदार ने एक रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। चटर्जी अपने स्कोर में पांच रन का इजाफा कर 45 रन बनाकर आउट हो गए। चटर्जी का विकेट 89 के स्कोर पर गिरा।
रोनित मोरे ने चटर्जी को आउट करने के बाद अगली ही गेंद पर श्रीवत्स गोस्वामी का विकेट झटक लिया। मजूमदार और शाहबाज अहमद ने सातवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही बंगाल ने अपने अंतिम चार विकेट मात्र 11 रन जोड़कर गंवा दिए। मजूमदार ने 41 और शाहबाज ने 31 रन बनाए।
कर्नाटक की तरफ से अभिमन्यु मिथुन ने 23 रन पर चार विकेट, कृष्णप्पा गौतम ने 15 रन पर तीन विकेट और रोनित ने 56 रन पर दो विकेट लिए।


