किसानों के लिए लाभकारी है कीट एवं रोग नियंत्रण योजना: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पारिस्थितिकीय संसाधनों द्वारा कीट एवं रोग नियंत्रण योजना किसानों के लिए अत्यन्त लाभकारी है और इसके प्रभावी क्रियान्वयन से उनकी उपज काफी बढ़ सकती ह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पारिस्थितिकीय संसाधनों द्वारा कीट एवं रोग नियंत्रण योजना किसानों के लिए अत्यन्त लाभकारी है और इसके प्रभावी क्रियान्वयन से उनकी उपज काफी बढ़ सकती है।
योगी ने पारिस्थितिकीय संसाधनों द्वारा कीट एवं रोग नियंत्रण योजना के प्रस्तुतिकरण का अवलोकन करते हुए कल देर शाम यहां कहा कि इस योजना से किसानों की उपज बढ़ाते हुए उनकी आय को दोगुना करने में काफी मदद मिलेगी। योजना के तहत किसान को दिये जाने वाले अनुदान से कीटनाशकों के उचित प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य पर्यावरण को विषैले कीटनाशक रसायनों से होने वाले दुष्प्रभावों और कृषि लागत को कम करके किसानों को अधिक आर्थिक लाभ पहुंचाने का होना चाहिए। उन्होंने एकीकृत नाशी जीव प्रबन्धन के अन्तर्गत जैव रसायनों से कृषकों को सुरक्षित एवं विषरहित खाद्यान्न उत्पादन में सहयोग प्रदान किये जाने के निर्देश दिये।


