Top
Begin typing your search above and press return to search.

आईपीएल 11 के नीलामी में बेन स्टोक्स ने मचाया धमाल

आईपीएल के 11वें संस्करण की बहु-प्रतीक्षित नीलामी प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गयी जिसमें मार्की खिलाड़ियों की पहली सूची में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स सबसे ऊंची 12 करोड़ 50 लाख रूपये की कीमत लेकर राजस्थान

आईपीएल 11 के नीलामी में बेन स्टोक्स ने मचाया धमाल
X

बेंगलुरू। आईपीएल के 11वें संस्करण की बहु-प्रतीक्षित नीलामी प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गयी जिसमें मार्की खिलाड़ियों की पहली सूची में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स सबसे ऊंची 12 करोड़ 50 लाख रूपये की कीमत लेकर राजस्थान रायल्स की टीम का हिस्सा बन गये जबकि पहले चरण की बोली में विस्फोटक कैरेबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल को कोई खरीददार नहीं मिला।



नीलामी में शामिल कुल 578 खिलाड़ियों में 360 भारतीय हैं जो दो दिनों तक चलने वाली नीलामी प्रक्रिया में दांव पर होंगे। यहां नीलामी प्रक्रिया की शुरूआत ओपनर शिखर धवन से हुई जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 5.2 करोड़ रूपये में खरीदा। इससे पहले दिल्ली के खिलाड़ी के लिये किंग्स इलेवन पंजाब ने सबसे ऊंची बोली लगायी थी लेकिन हैदराबाद ने धवन के लिये राइट टू मैच विकल्प से उन्हें अपनी टीम में बरकरार रखा।



स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन इसके बाद दूसरे खिलाड़ी थे जिन्हें पंजाब ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ से अधिक खर्च कर 7.6 करोड़ रूपये में खरीदा। तमिलनाडु के स्टार खिलाड़ी लंबे समय से चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे हैं लेकिन उनकी पुरानी टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था।



मुंबई इंडियन्स से विंडीज़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को राइट टू मैच विकल्प से टीम में बरकरार रखा जबकि दिल्ली ने उनपर 5.4 करोड़ की बोली लगायी थी। प्रक्रिया में गेल चौथे खिलाड़ी थे लेकिन आठ में से किसी भी टीम ने उनपर बोली ही नहीं लगायी।



मार्की खिलाड़ियों में पहले सेट की बोली में इंग्लिया ऑलराउंडर स्टोक्स सबसे आकर्षक खिलाड़ी रहे जिनपर जमकर बोली लगी और अंतत: राजस्थान ने उन्हें सबसे ऊंची कीमत 12 करोड़ 50 लाख खर्च कर खरीदा। हालांकि स्टोक्स को मिली यह कीमत उनकी रिकार्ड पिछले सत्र की 14 करोड़ 50 लाख रूपये की कीमत से इस बार कुछ कम रही।

राजस्थान ने स्टोक्स पर तब इतनी ऊंची कीमत लगायी है जब वह कानूनी पचड़ों में फंसे हुये हैं। यदि स्टोक्स ब्रिस्टल बार के बाहर मारपीट के मामले में सज़ा पाते हैं अौर आईपीएल के बाकी सत्र उपलब्ध नहीं हुये तो राजस्थान को उनके स्थान पर किसी विकल्प को चुनने की अनुमति होगी।

दिलचस रूप से रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू ने अपने अहम खिलाड़ी मिशेल स्टार्क को रिटेन करने के लिये आरटीएम कार्ड का उपयोग नहीं किया। आस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ स्टार्क को लेकिन कोलकाता ने 9.4 करोड़ रूपये की ऊंची बोली लगाकर खरीदा।



राजस्थान फ्रेंचाइजी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रंजीत भोरथाकर ने स्टोक्स पर बड़ी रकम खर्च करने को लेकर बाद में पत्रकारों से कहा“ स्टोक्स को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आईपीएल खेलने की इजाजत दी गयी है और यह पूरा मामला अभी प्रक्रिया में है।”


अन्य मार्की खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस को चेन्नई ने एक करोड़ 60 लाख रूपये में अारटीएम कार्ड से रिटने किया जबकि अजिंक्या रहाणे को चार करोड़ रूपये में राजस्थान ने तथा ड्वेन ब्रावो को 6.4 करोड़ में चेन्नई ने रिटेन किया।






अास्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल को दिल्ली ने नौ करोड़ रूपये में, गौतम गंभीर को दिल्ली ने 2.8 करोड़, बंगलादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को सनराइजर्स ने दो करोड़ रूपये में खरीदा। मुंबई के पूर्व कप्तान और अनुभवी खिलाड़ी हरभजन सिंह को चेन्नई ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ में तथा पंजाब ने युवराज सिंह को उनके बेस प्राइस दो करोड़ रूपये में ही अपनी टीम में शामिल किया।











न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ केन विलियम्सन पर हैदराबाद ने तीन करोड़ खर्च किये। इंग्लैंड के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज़ जो रूट को उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ में भी किसी ने नहीं खरीदा।





इस बीच आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा“ हमने मैचों के प्रसारण समय को पहले के 4.00 और 8.00 से बदलकर 5.30 और 7.00 बजे करने को लेकर फिलहाल कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। हमने इस बारे में आईपीएल की आम परिषद में चर्चा की थी। हमने फ्रेंचाइजियों से भी इस बारे में बात की है और उनमें से दो ने पुराने समय रखने पर ही सहमति जताई है।”


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it