Top
Begin typing your search above and press return to search.

बेमेतरा : जनचौपाल में अतिक्रमण हटाने, अनुकंपा नियुक्ति व फसल बीमा भुगतान की फरियाद

संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) में साप्ताहिक भेंट-मुलाकात जनचौपाल कार्यक्रम में पहुॅचे जिले के आमजनों की मॉगों एवं समस्याओं को कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने गंभीरतापूर्वक

बेमेतरा : जनचौपाल में अतिक्रमण हटाने, अनुकंपा नियुक्ति व फसल बीमा भुगतान की फरियाद
X

बेमेतरा। संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) में साप्ताहिक भेंट-मुलाकात जनचौपाल कार्यक्रम में पहुॅचे जिले के आमजनों की मॉगों एवं समस्याओं को कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जनचैपाल में 118 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के. शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जनचौपाल के दौरान ग्राम मोहतरा से आए ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने गांव के एक व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण के संबंध में शिकायत करते बताया कि ग्राम मोहतरा (वि.ख. बेमेतरा) के सम्मतदास पिता पंचम सतनामी द्वारा निस्तार क्रिकेट मैदान एवं शमशान भूमि के 8-10 एकड़ जमीन को अतिक्रमण कर ग्रामवासियों को झूठे मामले में फसाने की धमकी दी जाती है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की इस मांग को धैर्य पूर्वक सुनकर अनुविभागीय दण्डाधिकारी को इसकी जांच करने को कहा है। बेरला विकासखण्ड के अंतर्गत सह-क्रेश कार्यकर्ताओं ने मानदेय विसंगति दूर करने के संबंध में ज्ञापन देकर बताया कि के्रश कार्यकर्ता को वर्तमान में 4 हजार रूपए प्रतिमाह एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5 हजार रूपए से बढ़ाकर माह जुलाई 2019 से 6500 सौ रूपए मानदेय दिया जा रहा है, जबकि दोनों का कार्य समान है।

कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ज्ञापन में श्रीमती सरस्वती जांगड़े ग्राम सोंढ़ बेरला निवासी श्रीमती मेघा देंवागन, श्रीमती सरस्वती धु्रर्वे, श्रीमती पुर्णिमा साहू ग्राम रांका, श्रीमती क्षमा ध्रुव एवं श्रीमती ललिता साहू ग्राम कुसमी के हस्ताक्षर है। ग्राम चक्रवाय विकासखण्ड नवागढ़ के किसान मोतीराम बघेल ने फसल बीमा की राशि दिलाए जाने का अनुरोध करते बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा मारो द्वारा इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है और उन्हें बार-बार बैंक का चक्कर लगवाया जा रहा है।

ग्राम बड़गड़ा तहसील साजा के किसान सालिक राम साहू, काशी राम साहू, नोहर सिंह, अमर लाल, अखिलेश बोहरा, नारद साहू, संतराम साहू, बेदू वर्मा, सुरेश बया ने गत वर्ष के चना प्रोत्साहन राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन सौंपे। किसानों ने बताया कि यह राशि एक्सिस बैंक में जमा हो चुका है लेकिन आज पर्यन्त किसानों के खाते में जमा नहीं किया गया है। कलेेक्टर ने कृषि विभाग के उपसंचालक को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।

ग्राम टेमरी ब्लाक नवागढ़ के किसान रामप्रसाद देंवागन, रामनाथ देवागन, चोवाराम, रामसहाय, रामकिशुन एवं मुचकुन्द देंवागन ने आवेदन सौंपकर बताया कि बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग(एन.एस.) क्रमांक 130 हाईवे रोड का निर्माण किया गया है। ग्राम टेमरी बस स्टैण्ड चैक में अंडरब्रिज पुलिया बनाई गई है। जिसके कारण जल निकासी नहीं हो पा रही है और किसानों की फसल सड़ कर बरबाद हो रही है। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम तिलईकुड़ा निवासी विजय वर्मा ने शितला पारा में किचड़ होने के कारण आवाजाही में असुविधा हो रही है, इस कारण लाल मुरूम डालने के संबंध में आवेदन दिया। उनका पत्र आवश्यक कार्यवाही के लिए जनपद पंचायत बेमेतरा के सीईओ को निर्देश दिए।

ग्राम देवरी पोस्ट नांदल (नवागढ़) निवासी श्रीमती झुलेश्वरी साहू ने अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में आवदेन दिया। उन्होंने बताया कि उनके पति स्व.ज्ञान सिंह साहू नवागढ़ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत गांगपुर एवं मुरकुटा पंचायत में पंचायत सचिव के पद पर विगत 9 साल से कार्यरत थे। 29 जुलाई 2018 को विद्युत करेंट के चपेट में आ जाने से उनका असमायिक निधन हो गया। घर में कमाने वाले मुखिया के नहीं रहने से परेशानी हो रही है। इसके अलावा भेंट-मुलाकात के दौरान प्रमुख रूप से लोगों ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हैण्डपंप की मांग, स्कूल में आहाता निर्माण, शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान, बेजा कब्जा हटाने, के संबंध में आवेदन दिया। उन्होंने सभी आवेदनों की ऑनलाइन एण्ट्री कर समय सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश दिए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it