बेमेतरा : स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के कामकाज की कलेक्टर ने की समीक्षा
महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने कुपोषण दूर करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की अंतरविभागीय समन्वयक समिति की बैठक

बेमेतरा। महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने कुपोषण दूर करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की अंतरविभागीय समन्वयक समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने समेकित बाल विकास सेवा योजना के अंतर्गत शून्य से छ: वर्ष आयु तक के बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य fस्थ्त में सुधार लाने, शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर में कमी लाने कुपोषण दूर करने गर्भवती एवं शिशुवति महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने पूरक पोषण आहार रेडी टू ईट की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। जिले के बेरला एवं नवागढ़ विकासखण्ड में घर पर प्रसव की शिकायतें मिली है। इस पर अंकुश लगाई जाए अन्यथा संबधित बीएमओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में जिला ंपचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी प्रकाश कुमार सर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सतीश शर्मा, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ.एस.के .पाल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी रमाकंात चन्द्राकर, परियोजना अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती महिलाए जो खतरे वाली है उसे विशेष यान देने की आवश्यकता है। खून की कमी एनीमिक से प्रभावित है उसे आयरन शुका्रेज का उपचार किया जाना है। जिलाधीश ने स्वास्थ्य विभाग के मैदानी हमलो को उनके विभाग में उपस्थित रहकर नागरिकों की सेवा करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में एक जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 4, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 20, एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र 127 संचालित है। सुकन्या समृद्वि योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 9 हजार के विरूद्व योजना प्रारंभ से विगत वित्तीय वर्ष तक कुल खोले गए खातों की संख्या 5188 है। जिसमें पोस्ट आफिस906, बैंक-95 है।
योजना प्रारम्भ से कुल उपलब्धि 6189 है। एनआरसी में संदर्भित किए गए बच्चों की संख्या 69 के विरूद्व लाभान्वित बच्चों की संख्या 59 है। बैठक में परियोजना अधिकारी बेरला विजय प्रभात सरल, नवागढ़ श्रीमती सरस्वती चन्द्रवंशी, नांदघाट प्रभारी पीओ श्रीमती किरण शर्मा, खण्डसरा- श्रीमती रूचि ठाकुर, बेमेतरा श्रीमती कनकमणी पटेल, बीएमओ बेरला डॉ.जितेन्द्र कुंजाम, नवागढ़ डॉ.लीलधर ठाकुर साजा डॉ.अश्वनी कुमार वर्मा, डीपीएम श्रीमती अनुपमा तिवारी उपस्थित थे।


