बेमेतरा : ग्रामवासियों को किया गया जागरूक
पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देश एवं पुलिस जनमित्र योजना के तहत प्रतिदिन पूरे जिले में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा ग्रामवासियों को चिटफंड, साइबर अपराध

बेमेतरा। पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देश एवं पुलिस जनमित्र योजना के तहत प्रतिदिन पूरे जिले में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा ग्रामवासियों को चिटफंड,ए साइबर अपराध वं यातायात के संबंध में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत थाना प्रभारी दाढी उप. निरी. सुरेश कश्यप, प्र. आर. भानू पटेल, आरक्षक हीरालाल साहू एवं अन्य स्टाफ के द्वारा ग्राम बिरनपुर, सोनपुरी, गोरखपुर, जंगलपुर में पुलिस जन मित्र योजना के तहत ग्राम रक्षा समिति गठित कर ग्रामवासियो को साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी, एवं यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया व किसी भी वाहन को चलाने के लिए उस वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड, इन्श्योरेंस एवं स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस होना कितना आवश्यक है, तथा इन सब में से एक के भी अभाव में कितना ज्यादा नुकसान हो सकता है इस संबंध में जानकारी दिया गया।


