उज्जवला योजना का लाभ लेेने करोड़पति भी बन गए गरीब
बेमेतरा ! जिला मुख्यालय मे रईसो को उज्जवला योजना के अंतर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने का मामला सामने आया है।

योजना का लाभ देने हुई मनमानी
बेमेतरा ! जिला मुख्यालय मे रईसो को उज्जवला योजना के अंतर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने का मामला सामने आया है। गरीबो के लिए बनाई गई योजना मे धनाढ्य परिवारो को गैस कनेक्शन दिए जाने से सवाल खडे हो रहे है। सूचना के अधिकार कूे तहत शहर के हितग्राहियो की सुची में ऐसे परिवार का नाम शामिल है। जिनकी गिनती शहर के करोडपति परिवारो मे होती है। वहां शहर मे कई ऐसे कनेक्शन दिए जाने को लेकर कई अर्जियां दे चुके है। लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही है। स्पष्ट है कि सबंधित विभाग के अधिकारी व गैस वितरको की मनमानी से कई वंचित परिवारो को योजना का लाभ नही मिल रहा है।
पात्र परिवार भटक रहे
जानकारी के अनुसार कई ऐसे परिवार है जो बीपीएल श्रेणी मे शामिल होने के बावजुद गैस कनेक्शन के लिए विभागो के चक्कर काट रहे है। वार्ड 20 बेेमेतरा निवासी विमला तिवारी ने बताया कि सर्वे सुची मे नाम होने के बावजुद कई प्रयासो के बाद भी अब तक गैस कनेक्शन नहीं मिला है। परिणाम स्वरूप घर मे चुल्हे मे भोजन पकाना पड रहा है।
इस सबंध मे जिला खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा ने कहा कि सर्वे सुची के आधार पर हितग्राहियो को गैस कनेक्शन का वितरण किया जा रहा है। बीते सत्र मे वंचित हितग्राहियो का इस सत्र मे गैस कनेेक्शन वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस वर्ष करीब 35 हजार गरीब परिवारो को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण का लक्ष्य रखा गया है।
निकाय क्षेत्र के हितग्राहियो में ये भी शामिल
आम आदमी पार्टी के अनुसार आरटीआई के तहत शहर के हितग्राहियो की आधी अधूरी सुची उपलब्ध कराई गई है। प्राप्त सुची मे प्रभा बाई पति हेंमत दास पिकरी ्र शकुनलता पति मथुरा दास लाखोटिया नया बस स्टैंड ्र अनिता पति योगेश्वर शुक्ला ्र मोहभ_ा रोड ्र कुनिया पति देवानंद देवार ्रभगतसिंह वार्ड ्र यशकुमारी पति राजेश साहू नयापारा ्र देवकी पति रमन लाल सोनी ्रगौटिया पारा ्र राधा पति मालिकराम गोविंदानी बाजारपारा ्र मीना पति विपीन वर्मा गौटिया पारा ्र उर्मिला पति भेाज वर्मा कचहरी पारा ्र कुसुम तिवारी बाजार ्र तिजन यादव कर्रापारा ्र जुम्मन बाई जवाहरलाल नेहरू वार्ड ्र उषा पति विनोद मानिकपुरी पिकरी आदि हितग्राही शामिल है।
30 हजार गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन का वितरण
वर्ष 2016-17 जिले के करीब 30 हजार गरीब परिवारो को योजनाव के अंतर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया है। गौरतलब हो कि जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में 11 गैस वितरक है बीते सत्र मे सभी गैस वितरको ने शासन से प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण कर लिया था। जिसमे ग्रामीण गैस वितरको मे भारत गैस एंजेसी देवरबीजा ने लक्ष्य 1099 कनेक्शन के विरूद्व 1100 ्र सतपाल भारत गैस एंजेसी 3929 कनेक्शन के विरूद्व 3935 ्रएचपी गैस एंजेसी दाढ़ी 2594 कनेक्शन के विरूद्व 2511 ्र दिनकर गैस एंजेसी 1179 कनेक्शन के विरूद्व 1179 ्र राधाकृष्ण एचपी गैस एंजेसी 1542 कनेक्शन के विरूद्व 1560 ्रएंडेन गैस एंजेसी बालसमुंद 3009 कनेक्शन के विरूद्व 2900 ्रएंडेन गैस एंजेसी खुडमुडी 1828 के विरूद्व 1840 ्रएंडेन गैस एंजेसी नादंघाट 4211 कनेक्शन के विरूद्व 4200 एंव एंडेन सेवरीमिक गैस एंजेसी 5805 कनेक्शन के विरूद्व 5002 कनेक्शन का नि:शुल्क वितरण किया है।
आम आदमी पार्टी ने उठाव सवाल
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने आरटीआई के तहत उज्जवला योजना के हितग्रााहियो की सुची खाद्य विभाग से प्राप्त की है। इस सबंध मे आप के आरटीआई सेल प्रभारी वसीम अहमद का कहना है कि शहर के उज्जवला योजना के हितग्राहियो की वार्डवार सुची मांगी गई थी। लेकिन खाद्य विभाग से चाही गई जानकारी के अनुसार जवाब नही दिया गया है। सही सुचना प्राप्ति को लेकर राज्य सुचना आयोग मे आवेदन किया गया है। विभाग से प्राप्त हितग्राहियो की सुची का अवलोकन करने पर कई चौकाने वाली बाते सामने आ रही है। जिसमे करोडपति परिवार को गरीब बताकर गैस कनेक्शन आवंटित किया गया है।
वर्ष 2011 की सामाजिक व आर्थिक जनगणना के आधार पर प्राप्त सर्वे के अनुसार हितग्राहियो को गैस कनेक्शन का वितरण किया जा रहा है। सर्वे सुची मे शामिल ऐसे हितग्राही जो आर्थिक रूप से सबल है उन्हे स्वंय से गैस कनेक्शन लेने से इंकार कर देना चाहिए। फिर भी ऐसे किसी हितग्राही का नाम सामने आने पर जांच कराई जाएगी।
- भूपेन्द्र मिश्रा ्र एफओ-बेमेतरा


