बेमेतरा : 2 व्यक्तियों के खिलाफ हुई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
जिलें में संज्ञये अपराध कीे रोकथाम के लिये धारा 107,116 (3) के तहत 2, व्यक्तियो के विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही किया

बेमेतरा। जिलें में संज्ञये अपराध कीे रोकथाम के लिये धारा 107,116 (3) के तहत 2, व्यक्तियो के विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही किया।
बेमेतरा में प्रार्थी पुरूषोत्तम रजक ग्राम पत्थर्रा कीे रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी द्वारा दिवाल से घर अंदर घुसकर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर कीमती. 48 हजार रू को चोरी कर ले जाने पर धारा 454, 380 भादवि तथा प्रार्थी विनोद निर्मलकर ग्राम नंदौरी थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग की रिपोर्ट पर आरोपी अज्ञात द्वारा मोसा. क्र.-सीजी. 07, बीपी. 8579 कीमत 30 हजार रू को चोरी कर ले जाने पर धारा 379 भादवि और परपोड़ी में प्रार्थी श्रीराम साहू ग्राम कोंगियाकला की रिपोर्ट पर आरोपी ढालसिंह साहू ग्राम कोंगियाखुर्द द्वारा घर के चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसकर आलमारी में रखे नगद 15 सौ रू को चोरी कर ले जाने पर धारा 454, 380 भादवि व नवागढ़ में प्रार्थी बिसाली रजक ग्राम नवागांव थाना नवागढ़ की रिपोर्ट पर आरोपी मोसा.वाहन क्र.-सीजी.- 04, एलवाई.-7139 का चालक द्वारा तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर मृतक राजेश रजक पिता बिसाली रजक को दुर्घटना कर मृत्यू कारित करने पर धारा 304 भादवि तथा प्रार्थी महेश पाण्डेय ग्राम किरीतपुर कीे रिपोर्ट पर आरोपी अज्ञात द्वारा घर अंदर घुसकर टंगिया के फल से मारपीट कर चोट पहुंचाने पर धारा 458, 323 भादवि और प्रार्थी सहापता सतनामी ग्राम करचुवा की रिपोर्ट पर आरोपी दारासिंग वर्मा, सावित्री बाई वर्मा निवासी करचुवा प्रार्थी द्वारा खेत के मेंड़ को क्यों खाच रहे हो कहने पर आरोपी द्वारा गाली देकर जान से मारने धमकी देते हूए हाथ मुक्का से मारपीट करने पर धारा 294, 506, 323, 34 भादवि व प्रार्थीया सावित्री बाई वर्मा ग्राम करचुवा कीे रिपोर्ट पर आरोपी सहापता सतनामी ग्राम करचुवा प्रार्थी द्वारा खेत के मेंड़ को क्यों खाच रहे हो कहने पर आरोपी द्वारा गाली देकर जान से मारने धमकी देते हूए मारपीट करने पर धारा 294, 506, 323 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना में लिया है।


