बेमेतरा : 2 के खिलाफ हुई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
जिले में संज्ञये अपराध कीे रोकथाम हेतु धारा 107,116 (3) के तहत 2 व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही किया

बेमेतरा। जिले में संज्ञये अपराध कीे रोकथाम हेतु धारा 107,116 (3) के तहत 2 व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही किया है।
बेमेतरा में प्रार्थी राजकुमार टंडन ग्राम गर्रा चैकी खंडसरा की रिपोर्ट पर आरोपी राजकुमार सतनामी ग्राम गर्रा द्वारा गाली गुप्तार कर जान से मारने धमकी देते हुए मारपीट करने पर धारा 294, 506, 323 भादवि तथा परपोडी में प्रार्थी देवेश यदु ग्राम हाथीडोब थाना परपोडी की रिपोर्ट पर आरोपी अंकित दुबे ग्राम हाथीडोब द्वारा डंडा से मारपीट करने की धमकी देने पर धारा 506. 323 भादवि व प्रार्थी नंदकेश्वर चैबे ग्राम परपोडी कीे रिपोर्ट पर आरोपी बिसाहू, सनत पटेल अन्य ग्राम परपोडी द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने धमकी देते हुए मारपीट करने पर धारा 294, 506, 323. 34 भादवि और साजा में प्रार्थी दरबारन सिंह ग्राम भरदाकला थाना साजा कीे रिपोर्ट पर आरोपी हरवंश सिंह राजपूत ग्राम अमलीडीह साजा द्वारा गाली गलौच कर चाकु से मारपीट कर चोट पहुंचाकर जान से मारने की धमकी देने पर धारा 294, 506बी, 323 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना में लिया है।
नांदधाट में मृतक अंजु निषाद पिता शेरसिंह निषाद उम्र 19 वर्ष ग्राम नादधाट व मृतक उषा बाई पति बेनिराम उम्र 50 वर्ष ग्राम घुरसेना का अज्ञात करण से मौत होने पर मर्ग कायम कर पुलिस ने मामला विवेचना में लिया है।


