बेमेतरा : 7 पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
जिले में संज्ञये अपराध की रोकथाम के लिये धारा 151 के तहत 1 एवं धारा 107,116 (3) के तहत 6 व्यक्तियो के विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही किया

बेमेतरा। जिले में संज्ञये अपराध की रोकथाम के लिये धारा 151 के तहत 1 एवं धारा 107,116 (3) के तहत 6 व्यक्तियो के विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही किया है।
साजा में प्रार्थी सोनु ऊर्फ दिलीप ग्राम सुरजपुरा थाना साजा की रिपोर्ट पर आरोपी होरीलाल वर्मा ग्राम सुरजपारा द्वारा मर्ग जांच में मृतिका को आरोपी द्वारा प्रताड़ित करने की वजह से आत्महत्या करने पर धारा 306, भादवि तथा परपोडी में प्रार्थी इन्द्रजीत राऊत ग्राम नंदनी थाना नंदनी की रिपोर्ट पर आरोपी पिकअप .वाहन क्र. सीजी. 8, एबी. 9656 के चालक द्वारा तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना कर चोट पहुंचाने पर धारा 279, 337 भादवि और नादधाट में प्रार्थी पूनाराम साहू ग्राम टेमरी की रिपोर्ट पर आरोपी प्रेमकुमार साहू ग्राम टेमरी द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने धमकी देते मारपीट कर चोट पहुंचाने पर धारा 294, 506 बी, 323 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना में लिया है।
इसी तरह नादधाट में मृतक भगवानी यादव पिता चैतू यादव उम्र 40 वर्ष ग्राम नादधाट द्वारा फांसी लगाने व परपोडी में मृतक सुनील कुमार पारधी पिता रूपलाल उम्र 10 वर्ष ग्राम सहसपुर थाना परपोडी का सांप काटने से तथा साजा में मृतक मानसिंह साहू पिता झाडीराम साहू उम्र 48 वर्ष ग्राम भरदाकला द्वारा फांसी लगाने से मौत होने पर मर्ग कायम कर पुलिस ने मामला विवेचना में लिया है।


