बेमेतरा : 411 शिविरों में राशन कार्ड उपभोक्ताओं को दिए जा रहें नि:शुल्क आवेदन पत्र
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य प्रक्रियाधीन

बेमेतरा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य प्रक्रियाधीन है।
यह कार्य इस महीने के 29 जुलाई तक चलेगा। इसके लिए जिले में 411 दल गठित किये गए हैं। लोगों में उत्साह व्याप्त है शिविरों में लोग पूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो रहे है।
शिविर स्थलों में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि ऐसे समस्त राशनकार्ड, जिनमें आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है, उनके आवेदन में प्राप्त जानकारी के आधार पर डाटा एन्ट्री कराते हुए उनका नवीनीकरण किया जायेगा।
आवेदन पत्र के साथ मूल राशनकार्ड जमा नहीं किया जावेगा, जब तक नवीनीकृत राशनकार्ड हितग्राही को प्राप्त नहीं हो जाता तब तक पुराने राशनकार्ड पर ही हितग्राही को राशन दुकान से सामग्री प्राप्त होगी।
ऐसे राशनकार्ड जो संदिग्ध हो, जिनके अपात्र होने के संबंध में शिकायत प्राप्त हो अथवा जिनमें अब तक किसी भी सदस्य का आधार क्रमांक प्राप्त न हो, ऐसे परिवार का भौतिक रूप से सत्यापन करने के बाद ही राशनकार्ड का नवीनीकरण किया जावेगा।
सघन वार्डों में एक से अधिक स्थानों पर शिविर लगाने के निर्देश दिए गए है ताकि अत्यधिक भीड़ जमा न हो सकें। समस्त खाद्य निरीक्षकों को नवीनीकरण अभियान में सतत निगरानी कर सुचारू रूप से कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए ताकि आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।


