बेमेतरा : मानदेय बढ़ने से नर्मदा के जीवन की राह हुई आसान
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना के बेमेतरा शहरी सेक्टर में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती नर्मदा चैधरी वार्ड 17 के केन्द्र क्रमांक 1 में कार्यकर्ता के पद पर

बेमेतरा। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना के बेमेतरा शहरी सेक्टर में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती नर्मदा चैधरी वार्ड 17 के केन्द्र क्रमांक 1 में कार्यकर्ता के पद पर 8 सितम्बर 2008 से कार्यरत है।
नर्मदा और उसके परिवार के लिए खुशियों के पल तब आये जब उन्हें यह जानकारी मिली की 1 जुलाई से उसके मानदेय में वृद्वि हुई है और अब उसे प्रतिमाह 6 हजार 5 सौ रूपए मानदेय प्राप्त होगा। सतत् कार्य करते हुए नर्मदा ने धैर्य रखा और आज उसके जीवन में बढ़ा हुआ मानदेय एक सुखद अनुभव लेकर आया है।
श्रीमती नर्मदा चैधरी की नियुक्ति जब हुई उस समय उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। घर में केवल मां और उसका बेटा( दो साल का) था, घर की सारी जिम्मेदारी नर्मदा के उपर ही थी। पति के छोड़ने व तलाक हाने के बाद एक परित्यक्ता के रूप में अपने आप को संभाला, श्रीमती नर्मदा चैधरी सन 1990 से परित्यक्ता है।
तभी से व अपने घर की जिम्मेदारी उठा रही है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। नर्मदा सामाजिक, मानसिक एवं आर्थिक स्थिति से त्रस्त होकर जिंदगी से हार मान चुकी थी।
बड़ी मुश्किल से नर्मदा एक प्राइवेट स्कूल में 250 रूपए माह की नौकरी करके अपने परिवार का गुजर बसर कर रही थी। आंबा. कार्यकर्ता पद पर नियुक्त होने के पश्चात प्राप्त मानदेय से घर तो चलता था लेकिन दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाना संभव नहीं था।
इसके बावजूद भी नर्मदा ने अपने कार्य को निष्ठा से संपादन किया और अपने आंगनबाड़ी क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई।
वर्तमान में नर्मदा को कार्यकर्ता के पद पर कार्य करते हुए 11 वर्ष पूर्ण होने को है।
इतने वर्षो के कार्य अनुभव इन्हें अपने कार्य में और भी परिपक्व बनाता है, साथ ही समय समय पर बढ़ने वाले मानदेय उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार आया। नर्मदा का कहना है कि 1 जुलाई से प्राप्त होने वाले मानदेय 6 हजार 5 सौ रूपए उसके आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वह अपने परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए पहले से और अधिक आर्थिक रूप से सुदृढ़ होगी।
बढ़े हुए मानदेय की खबर नर्मदा और उसके परिवार के लिए खुशियों का पल बनकर आया है। मानदेय में वृद्धि होने पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति हृदय से धन्यवाद दिया है।


