बेमेतरा : कलेक्टोरेट में लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ
नवीन कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष क्रमांक 6 में नि:शुल्क विधिक सहायता व सलाह हेतु विधिक सेवा केंद्र

बेमेतरा। नवीन कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष क्रमांक 6 में नि:शुल्क विधिक सहायता व सलाह हेतु विधिक सेवा केंद्र, लीगल एड क्लीनिक का शुभांरभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार सिंघल द्वारा कलेक्टर महादेव कावरे एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर दोनों पदेन सदस्यगण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में किया गया।
कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन में आने वाले नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंघल ने कहा कि विधिक सेवा केन्द्र प्रारम्भ होने से नागरिकों को नि:शुल्क विधिक परामर्श मिलेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 के. पी. सिंह भदौरिया ने बताया कि कलेक्टर द्वारा लीगल एड क्लीनिक हेतु संयुक्त जिला कार्यालय भवन के कक्ष क्रमांक 3 को आबंटित किया गया है।
जिसमें नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह हेतु पैनल अधिवक्ता के रुप में विनय किशोर सिंह अधिवक्ता तथा पैरा लीगल वालेंटियर के रुप में सुश्री सोनिया सिंह को नियुक्त किया गया है।
विधिक सेवा केंद्र, लीगल एड क्लीनिक की बैठक प्रत्येक मंगलवार एवं प्रत्येक शुक्रवार को कार्यालयीन समय तक रहेगी। इस क्लीनिक में कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क विधिक सलाह एवं सहायता हेतु संपर्क कर सकता है।
अन्य विभागों से संबंधित आवेदन का प्रारुप एवं मार्गदर्शन भी पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वालेंटियर द्वारा इस लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से आमजन को प्रदान किया जावेगा।
इस अवसर पर परिवार न्यायालय की न्यायाधीश श्रीमती अनीता डहरिया, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती ममता पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्र कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस उपस्थित थे।


