बेमेतरा : जगन्नाथ की शोभायात्रा नगर में बड़ी धूमधाम से निकाली गई
आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष के तीज को नगर में भगवान श्री जगन्नाथ जी, माता सुभद्रा एवं भगवान बलभद्र की भव्य शोभायात्रा बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली

बेमेतरा । आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष के तीज को नगर में भगवान श्री जगन्नाथ जी, माता सुभद्रा एवं भगवान बलभद्र की भव्य शोभायात्रा बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई।
जिसमें सभी समाज के लोग नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते एवं नाचते गाते श्रीराम मंदिर पहुंचे। इसके पूर्व श्रीराम मंदिर से भगवान श्री जगन्नाथ, माता सुभद्रा एवं भगवान बलभद्र को मंत्र उच्चारण कर श्रद्धा भक्ति के साथ निकाले और उसे नवीन बाजार में स्थित विशाल रथ पर विराजित किया गया।
जहां वैदिक मंत्रों के साथ भगवान की पूजा अर्चना एवं आरती किया गया। विशाल रथ पर विराजे तीनों देवी देवताओं को लेकर श्रद्धालुओ ने शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा के साथ सबसे पहले डीजे की धुन पर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओ के पीछे रावत समाज अपने परम्परागत वेशभूषा में तथा उसके बाद कर्मा संस्था के सदस्यों के द्वारा अपनी लोकप्रिय गीतों के साथ नाचते गाते चल रहे थे।
इस दौरान शहर के अनेक स्थानो पर बीच-बीच में आतिशबाजी भी करते रहे। भगवान श्री की शोभायात्रा का लोगों ने आरती उतार कर यथाशक्ति विभिन्न समाग्री अर्पण करते रहे। शोभायात्रा नगर के नवीन बाजार से प्रारंभ हुई जो गौरव पथ से होते हुए बस्ती चैक पहुंची।
वहां से दुर्ग रोड, स्टेट हाईवे की तरफ से मंडी होते हुए घड़ी चैक पर पहुंचा। जहां पर शानदार आतिशबाजी की गई। वही कलाकारों ने अपनी कला बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। यहां से शोभायात्रा परषुराम चैक होते हुए स्तंभ चैक से कांग्रेस भवन पहुंचे जहां पर लोगों ने भगवान की पूजा अर्चना कर विभिन्न प्रकार की भेंट चढ़ाए।
वहां से नया बस स्टैंड होते हुए मां गायत्री मंदिर की तरफ भगपान श्री की विशाल शोभा यात्रा पहुंची और वही से वापस होते हुए प्रताप चैक से राम मंदिर में इस शोभायात्रा का समापन हुआ।
शोभायात्रा के दौरान भगवान श्री के प्रसाद लेने लोगो की भीड़ प्रत्येक स्थानो पर एक जैसी नजर आती रही। इस भव्य शोभायात्रा में नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित नगर के गणमान्य नागरिकों एवं क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी भागीदारी निभाई।
राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज ने प्रसाद वितरण किया
राजपूत क्षत्रिय चैहान समाज 5980 बेमेतरा इकाई के द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ जी की शोभायात्रा के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनो सहित पुष्प माला अर्पित कर, लड्डू भेंट किया और अपने राजपूत क्षत्रिय चैहान समाज के कल्याण के लिये आर्षीवाद मांगा तथा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओ को प्रसाद व पीने का पानी वितरण किया।


