बेमेतरा : जिले के हाट-बाजारों में आयोजित होंगे स्वास्थ्य शिविर
समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों का कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश

बेमेतरा। समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों का कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला कार्यालय में बैठक के दौरान राशन कार्ड नवीनीकरण की आनलाईन इन्ट्री प्रगति की समीक्षा की। जहां बेरला तहसील में 40 हजार कार्डों में से 17 हजार का ही इन्ट्री हो पाया है।
कलेक्टर ने कम्प्यूटर आपरेटरों की संख्या बढ़ाकर इस कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा और संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को इसकी मानिटरिंग करने के निर्देश दिए।
जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर के लंबित प्रकरणों एवं जनचैपाल और उच्च कार्यालयों से प्राप्त पत्रों के निराकरण की जानकारी लेते मुख्यमंत्री निवास, प्रभारी मंत्री, राज्य सचिवालय, जन शिकायत निवारण (पीजीएन), कमिश्नर कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा कर उनका निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, एसडीएम, बेमेतरा आशुतोष चतुर्वेदी, नवागढ़ डी.आर.डाहिरे, बेरला दुर्गेश कुमार वर्मा, साजा उमाशंकर साहू, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी बी.आर.मोरे, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।


