बेमेतरा : विभागीय कार्यों की जिम्मेदारी संजीदगी से करें: कलेक्टर
जिले के सभी विभागों के अधिकारियों से कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा है कि वे अपने विभागीय कार्य जिम्मेदारी

बेमेतरा। जिले के सभी विभागों के अधिकारियों से कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा है कि वे अपने विभागीय कार्य जिम्मेदारी एवं संजीदगी से करते हुये सभी जानकारी अप-टू-डेट रखें तथा शासन से प्राप्त पत्रों पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित रखने समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए।
उन्होंने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए समुचित कार्रवाई करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। जो बच्चे कक्षा छठवीं एवं नवमी में पहुंचे हैं, उन्हें जाति प्रमाण पत्र स्कूल शुरू होते ही प्रदान किए जाए। कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियो को वृक्षारोपण के जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रारंभिक तैयारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। शुचिता योजना के अंतर्गत हायर सेकण्डरी स्कूलों में सेनेटरी नेपकीन के रिफलिंग के निर्देश डीईओ को दिए। ग्राम नेवनारा में कृषि आधारित उद्योग के लिए जमीन चिन्हांकित करने के निर्देश उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को दिए।
कलेक्टर ने कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों से किसानों को धान-बीज और खाद की उपलब्धता तथा किसान क्रेडिट कार्ड वितरण की जानकारी ली। उन्होंने शिविर लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड वितरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने घुरुवा के तहत नाडेप, भू-नाडेप, वर्मी कंपोस्ट और वर्मी बेड के निर्माण की जानकारी ली। श्री कावरे ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
बैठक में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की गई। उन्होंने खसरा एवं भू नक्शा को अपडेट करने, डिजिटल हस्ताक्षर और गांव में गोठान एवं गोचर के लिए भूमि तथा चिन्हांकित करने, आरबीसी के प्रकरणों के तहत प्रभावितों को शीघ्रता से अनुदान राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, अपर कलेक्टर एस.आर. महिलांग, जिले के सभी चार एसडीएम, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


