बेमेतरा : जिला चिकित्सालय का विधायक छाबड़ा ने किया औचक निरीक्षण
विधायक आशीष छाबड़ा ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया

बेमेतरा। विधायक आशीष छाबड़ा ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सालय मे चिकित्सा स्टॉफ मौजूद पाए गए, विधायक ने आपात कालीन वार्ड का निरीक्षण किया, जहां नवोदय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्रा कु.नूतन वर्मा को बिच्छू दंष के कारण भर्ती कराया गया था।
जिससे विधायक आशीष छाबड़ा ने हाल चाल पूछा तथा चिकित्सकों को बालिका के चिकित्सा हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
विधायक द्वारा पुरुष वार्ड एवं महिला वार्ड का निरीक्षण किया गया। पुरुष वार्ड में भर्ती झाझरडीह निवासी जगतारन जो कि सर्प दंष से पीड़ित था।
स्वास्थ के बारे में चिकित्सकों से पूछताछ की इस दौरान विधायक ने चिकित्सको से रैबीज इंजेक्शन तथा एंटिस्नैक इंजेक्शन की उपलब्धता की जानकारी ली।
साथ ही चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओ के बारे में पूछताछ की, जिस पर चिकित्सको ने वर्तमान में सभी जांच सुविधा उपलब्ध होना बताया, विधायक आशीष छाबड़ा ने चिकित्सको से कहा गया कि वे अस्पताल में भर्ती सभी मरीजो के साथ, अच्छा व्यवहार करने को कहा गया।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अवनीश राघव, टी आर जनार्दन, अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी सुमन गोस्वामी, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी लुकेश वर्मा, मंगत साहू, रोशन दत्ता, मिंटा नामदेव, प्रांजल तिवारी, भोजेन्द्र निर्मलकर उपस्थित थे।
विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र की निवासी अश्वत्थामा पिता सुंदर निषाद निवासी ग्राम मंगलोर, रामुदास सतनामी ग्राम चोरभट्टी, देवकी सोनी पति हीरालाल सोनी को 50-50 हजार रूपये की चिकित्सा हेतु आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि से स्वीकृती प्राप्त हुई है, विधायक आशीष छाबड़ा ने प्रतिदिन अपने कार्यालय में नागरिकों से सीधे संवाद तथा उनकी छोटी-छोटी समस्याओं को हल करने हेतु जनदर्शन विधायक बनने के बाद से लगाया जा रहा है।
जिसमे अब तक हजारों की संख्या में नागरिकों ने अपनी समस्याए एव अपनी सुझाव विधायक आशीष छाबड़ा के समक्ष रखी है।


