विश्वास ने संतोष कोली की जयंती पर दी श्रद्धांजलि साथ ही केजरीवाल पर बोला हमला
राज्यसभा सांसद नहीं बनाये जाने से नाराज और बगावत का झंडा उठाये कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में अरविंद केजरीवाल पर फिर हमला किया है और उन्हें ‘लूटने वाला’ करार दिया है।

नयी दिल्ली। राज्यसभा सांसद नहीं बनाये जाने से नाराज और बगावत का झंडा उठाये आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख नेता कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर फिर हमला किया है और उन्हें ‘लूटने वाला’ करार दिया है।
विश्वास ने पार्टी के नेता दिवंगत संतोष कोली की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए आज ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने अपनी नाराजगी का इशारों में इजहार किया है।
विश्वास ने ट्वीट में लिखा “नैसर्गिक नेता, सत्य के लिए समर्पित योद्धा, दिवंगत छोटी बहन संतोष कोली को उसके जन्मदिन पर बहुत याद और दुलार। आज तू होती संतोष तो शायद तू भी यही कहती..सुनती हूं कि अपने ही थे घर लूटने वाले, अच्छा हुआ जो मैंने वो मंजर नहीं देखा..।”
नैसर्गिक नेता ,सत्य के लिए समर्पित योद्धा,दिवंगत छोटी बहन संतोष कोली को उसके जन्मदिन पर बहुत याद और दुलार ! आज तू होती संतोष तो शायद तू भी यही कहती🙏
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 2, 2018
“सुनती हूँ कि अपने ही थे घर लूटने वाले,
अच्छा हुआ जो ,मैंने वो मंज़र नहीं देखा !”
😢 pic.twitter.com/ifzgBkAOjQ
संतोष कोली 2013 विधानसभा चुनाव में सुंदरनगर सीट से आप की प्रत्याशी थीं और एक सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी थी।


