Top
Begin typing your search above and press return to search.

बेलतरा क्षेत्र बना उत्खनन माफियाओं का गढ़

 धार्मिक नगरी रतनपुर के समीपस्थ बेलतरा  क्षेत्र में खुलेआम मिट्टी मुरूम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है

बेलतरा क्षेत्र बना उत्खनन माफियाओं का गढ़
X

रतनपुर। धार्मिक नगरी रतनपुर के समीपस्थ बेलतरा क्षेत्र में खुलेआम मिट्टी मुरूम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है । बेलतरा क्षेत्र के ग्राम जाली व बांका में मशीनों से खुदाई कर उत्खनन कार्य किया जा रहा है।जिस पर अधिकारी कर्मचारी कोई कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। यह सब सरपंच सचिव राजस्व अधिकारियों की सांठगांठ से चल रहा है। वही खनिज विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही हैं जिससे इन अवैध उत्खनन कर्ताओ के हौसले बुलंद है !

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बहुमूल्य खनिज संपदा छिपा हुआ है इस में प्रमुख रूप से रेत पत्थर मुरूम सहित अन्य संपदा है प्रशासन के द्वारा खदान व लीज पंजीकृत ठेकेदारों के माध्यम से ठेका देकर उत्खनन कर विक्रय किया जाता है ठेकेदारों से रॉयल्टी व अन्य कर वसूलता है जिसमें प्रशासन को राजस्व की प्राप्ति होती है खनिज विभाग का संपदा का अवैध उत्खनन रोकने के लिए जिम्मेदारी खनिज विभाग को दिया गया है लेकिन यहां नजारा तो अलग ही है क्षेत्र में जाली व बाका गांव व अन्य कई गांव में मिट्टी मुरूम का अवैध उत्खनन कार्य किया जा रहा है लेकिन खनिज विभाग अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने के बजाय उनका सहयोग करती नजर आ रही है जिसके कारण क्षेत्र में बेखौफ अवैध खनन जोरों से चल रहा है।

इन माफियाओं की लंबी पहुंच के कारण भी कई बार विभाग कारवाई करने में असहाय नजर आती है खनिज विभाग के सारे अधिकारी कर्मचारी दिनभर बिलासपुर मुख्यालय में में रहते हैं जिसका सीधा फायदा उठाते हुए अवैध खनन कर्ताओं के द्वारा दिन व रात 24 घण्टे अवैध खनन जोरों से किया जाता है ! बेलतरा क्षेत्र के अवैध उत्खनन के प्रमुख केंद्र रू.. नेवासा एखैरा डगनिया एचौराहा देवरी एअकलतरीए गढ़वटए जाली एबांका गांव है जहां अवैध रूप से लगातार मिट्टी मुरूम का उत्खनन किया जाता है ज्ञात हो कि इस क्षेत्र में लगातार अवैध उत्खनन के मामले सामने आते रहते हैं विभाग की चुप्पी वह अंदरूनी सांठगांठ के चलते बेलतरा व आसपास क्षेत्र खनिज माफियाओं का गढ़ बनता चला आ रहा है !

जाली के बोकरा मुड़ा तालाब से की जा रही खुदाई

ग्राम पंचायत जाली में राजस्व की जमीन है जिसे प्राइवेट व्यक्ति के द्वारा अपना पेट्रोल पंप लगाने के लिए हजारों डंपर मुरूम मिट्टी का अवैध खुदाई कर अपने स्थान पर डाला जा रहा है यह अवैध कार्य लगभग एक माह से लगातार जारी है लेकिन स्थानीय सरपंच आंख मूंदकर चुप्पी साध रखी है वही राजस्व व खनिज अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे अवैध उत्खनन कर्ता के हौसले बुलंद हो कर अपने काम को लगातार अंजाम दे रहे हैं !

पंचायतों को राजस्व की हानि

ग्राम बांका में स्कूल क्षेत्र को समतलीकरण करने के लिए पंचायत की जमीन से सैकड़ों ट्रैक्टर मुरूम मिट्टी का अवैध उत्खनन किया जा रहा है इस अवैध उत्खनन कर ग्रामीणों के अनुसार सैकड़ों ट्रैक्टर मुरुम मिट्टी इधर.उधर बेचा भी जा रहा है जिस पर ग्रामीणों ने अपने स्थानीय स्तर पर शिकायत की है लेकिन सरपंच व सचिव इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे पंचायत को लगातार राजस्व की हानि हो रही है वही सरपंच के अड़ियल रवैये से करा रहे अवैध उत्खनन पर राजस्व अधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हैं !

कोटा व बिल्हा ब्लॉक के अंतिम छोर होने का फायदा

बेलतरा क्षेत्र तीन से चार ब्लाकों से घिरा हुआ है यह क्षेत्र सभी ब्लॉकों के लास्ट बॉर्डर में आता है और कोरबा जिला बिलासपुर जिला के भी अंतिम छोर में आता है जिससे खनिज अधिकारियों व राजस्व अधिकारियों को यहां पहुंचने में समय लगता है या सालों साल में एक या दो बार ही जब बढ़ी स्तर पर शिकायत होती है तब कहीं जाकर जिला के अधिकारी कारवाई करने के लिए यहां तक पहुंच पाते हैं इन्हीं सब बातों का फायदा उठाते हुए अवैध उत्खनन कर्ता क्षेत्र में जोरों से अवैध उत्खनन कार्य करते हैं

अधिकारी नहीं करते कार्रवाई

बेलतरा क्षेत्र व ग्राम जाली और बांका में अवैध उत्खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है इन अवैध उत्खनन कर्ताओं के द्वारा राजस्व विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा है इस पर सरपंच व राजस्व अधिकारी सहित खनिज अधिकारी को तत्काल ही कार्रवाई करनी चाहिए जिससे इस हो रहे अवैध उत्खनन पर रोक लग सके !

कार्रवाई होगी
मैं इस अवैध उत्खनन के संबंध में कुछ नहीं बोल पाऊंगा लेकिन अगर उत्खनन हो रही है तो अवैध उत्खनन का जांच कर उचित कार्यवाई किया जाएगा !


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it