बैंक कर्मियों के दुर्व्यवहार से ग्राहक हो रहे परेशान
स्टेट बैक कृषि विकास शाखा कि मनमानी से लोग बहुत परेशान है

रायगढ़ । स्टेट बैक कृषि विकास शाखा कि मनमानी से लोग बहुत परेशान है ग्राहको से बदत्तमिजी के साथ लोगों को बार - बार चक्कर कटवाते है रोज नऐ नियमो का हलावा दे जनता को परेशान कर अवैध वसूली तो करते ही है साथ ही फायनेस करवाने के नाम पर कमीशन अलग लेते है पुरे छत्तीसगढ़ मे बैक खुलने का समय सुबह 11बजे और 11 बजे सभी कांउटर खुल जाते है लेकिन रायगढ मे टेलीफोन आफिसॅ के सामने स्थित स्टेट कृषि विकास शाखा के कर्मचारी पास बुक मे प्रविष्टी कराने के लिऐ 12 बजे के बाद आने बोलते है उसके बाद भी लाईन लगाने के बाद जब नं. आता है तो जानबुझकर फिकी स्याही से पास बुक में प्रविष्टी करते है और बाद मे डबल प्रविष्टी कराने के नाम पर पैसे चार्ज कि बात करते है और तो और फिर बार कोड लगाने के नाम पर फिर से लाईन लगाने या बाद मे आना बोलते है लाईन मे कई बार लोगो मे आपस मे झकड़ा भी देर से काउंटर खुलने के कारण हो जाता है और जब मैनेजर से शिकायत करते है तो उनका कहना है कि हम देखते है करते है और बाद मे वे भी कुछ नही कर पाते कई बार जुटमिल स्थित मुख्य ब्रांच मैनेजर से भी इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला जरा सोचिऐ गांव के बेचारे भोले भाले लोगों को इस प्रकार नाहक परेशान किया जाता हैं ।
यदि व्यवस्थ को सुधारने जल्द ही कुछ ठोस कदम नही उठाया गया तो जनता का गुस्सा कभी फूट सकता हैं जिसकी जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन की होगी।


