Top
Begin typing your search above and press return to search.

बेगमपुरा और दून एक्सप्रेस अब नहीं आएगी जौनपुर

लॉकडाउन के कारण निरस्त चल रहीं कई ट्रेनें हालात सामान्य होने पर पटरियों पर दौड़ेंगी भी तो उनके रूट बदल चुके होंगे।

बेगमपुरा और दून एक्सप्रेस अब नहीं आएगी जौनपुर
X

जौनपुर । लॉकडाउन के कारण निरस्त चल रहीं कई ट्रेनें हालात सामान्य होने पर पटरियों पर दौड़ेंगी भी तो उनके रूट बदल चुके होंगे। रेलवे बोर्ड ने जिन 50 ट्रेनों का रूट परिवर्तन करने का फैसला लिया है, उनमें बेगमपुरा व दून एक्सप्रेस हैं। यह दोनों ट्रेनें अब जौनपुर होकर नहीं चलेंगी।

रेलवे सूत्रों के अनुसार रेलवे जोनल मुख्यालयों ने कई रूटों पर 50 ट्रेनों का मार्ग स्थाई रूप से बदलने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा था जिसे बोर्ड ने स्वीकृत कर आदेश जारी कर दिया है। हालांकि, रूट डायवर्जन की तिथि रेलवे अपने नए टाइम टेबल में ही जारी करेगा।

उन्होने बताया कि नए रूट से दूरी कम होने के कारण इन ट्रेनों को गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा। यह पहला मौका है, जब इतने बड़े पैमाने पर ट्रेनों का तय रूट बदला जा रहा है। सिटी स्टेशन, सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ होकर जम्मूतवी जाने वाली वाराणसी-जम्मूतवी 12237 अप व 38 डाउन बेगमपुरा एक्सप्रेस अब वाराणसी से प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ होकर चलेगी। इसका ठहराव प्रतापगढ़ व रायबरेली में होगा। इसी तरह वारणसी से जफराबाद, जौनपुर जंक्शन, शाहगंज, फैजाबाद, लखनऊ होकर जाने वाली ट्रेन 13009 अप व 13010 डाउन हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस के अलावा गंगा सतलज एक्सप्रेस भी अब वाराणसी से प्रतापगढ़, रायबरेली होकर लखनऊ के रास्ते चलेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it