मां की मौत के आरोपी को पहले जेल भेजो, तब होगा अन्तिम संस्कार
लोनी पुलिस की कस्टडी में हुई हत्या के मामले में वांछित महिला मृत सरिता का शव देर रात नूरपुर गांव पहुंचा भारी पुलिस और पीएसी तैनात अंतिम संस्कार के लिए गुरुवार को पति व बेटों को पैरोल देने के लिए कोर्ट

गाजियाबाद। लोनी पुलिस की कस्टडी में हुई हत्या के मामले में वांछित महिला मृत सरिता का शव देर रात नूरपुर गांव पहुंचा भारी पुलिस और पीएसी तैनात अंतिम संस्कार के लिए पति व बेटों को पैरोल देने के लिए कोर्ट से लगाएंगे गुहार लोनी जुडिशल कस्टडी के दौरान दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में मौत हो गई थी।
पुलिस ने शव के गांव में पहुंचने पर हंगामे की आशंका को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दी गई है। गौरतलब करने वाली बात है कि मृत सरिता का पति और दोनों पुत्र जेल में है परिजनों का कहना है कि गुरुवार को सरिता के अंतिम संस्कार के लिए उसके पति और बेटे को पैरोल पर लाने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई है।
गांव में प्रधान के पिता की हत्या का था मामला
आपको बता दें कि 30 मार्च को ट्रोनिका सिटी थाने के नवलपुर गांव में ग्राम प्रधान ललित के पिता बृजेश त्यागी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी इस मामले में परिजनों ने गांव के ही दीपक उसकी पत्नी सरिता पुत्र हिमांशु को नरेंद्र सहित सात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
सरिता को छोड़कर पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है रविवार दोपहर पुलिस ने सविता कालोनी के न्यू विकास नगर कॉलोनी में उसकी मां राजकुमारी के घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा था लेकिन जेल पहुंचने पर अचानक सरिता की तबीयत बिगड़ गई थी उसे उपचार के लिए पहले एमएमजी गाजियाबाद सट्टा मार्केट दिल्ली के जीटीबी तथा उसके बाद दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वहां देर रात उसकी मौत हो गई।
बेटी ने पुलिस पर कस्टडी में जहर देकर मारने का लगाया आरोप
मृत सरिता की बेटी ने ट्रोनिका सिटी पुलिस विरोधी पक्ष पर जबरन जहरीले पदार्थ खिलाकर मार के हत्या का आरोप लगाया है तथा रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मंगलवार को ट्रोनिका सिटी थाने में तहरीर दी थी 3 दिन बाद बुधवार को सरिता के शव का पोस्टमार्टम हुआ है देर शाम परिजन सबको नौ रस पर ले आए हैं
परिजनों का कहना है कि हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार महिला के शव को मुखाग्नि उसका पति या बेटा दे सकता है लेकिन पति व दोनों बेटे जेल में है गुरुवार को सरिता के अंतिम संस्कार के लिए उसके पति और बेटों को पैरोल पर लाने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे उसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उधर हंगामे की आशंका को देखते हुए नवरस पुर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल व पीएसी की तैनाती की गई है लेकिन मृत महिला का गुरुवार तक कोई अन्तिम संस्कार नहीं हो पाया।


