शी से मुलाकात से पहले जर्मनी के चांसलर ने रूस को सहायता पर चीन को दी चेतावनी
जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने कहा है कि वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को रूस को सैन्य सहायता देने के खिलाफ आगाह करेंगे

शंघाई। जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने कहा है कि वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को रूस को सैन्य सहायता देने के खिलाफ आगाह करेंगे।
स्कोल्ज ने सोमवार को शंघाई में कहा कि वह इस बात पर भी जोर देंगे कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है, "और किसी को भी उसकी सफलता के लिए सहायता नहीं करनी चाहिए"।
उन्होंने कहा, "इसीलिए हम सभी से घुमा-फिराकर प्रतिबंधों को बेअसर न करने की अपील करते हैं.. और इसीलिए हम हथियारों की आपूर्ति नहीं करने की अपील करते हैं।"
स्कोल्ज ने जोर देकर कहा कि यह उन वस्तुओं पर भी लागू होता है जिनका उपयोग सैन्य और असैन्य दोनों उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। चीन को रूस का सबसे करीबी सहयोगी माना जाता है और उस पर ऐसी वस्तुओं की आपूर्ति करने का संदेह है।
स्कोल्ज मंगलवार को बीजिंग में राष्ट्रपति शी और प्रधानमंत्री ली किआंग से मुलाकात करेंगे।
स्कोल्ज ने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस की लड़ाई महज यूरोप का मसला नहीं है। उन्होंने कहा, "यदि यह एक मिसाल बना तो यह धरती के हर हिस्से में शांति और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेगा।"


