बागी बने तो किसी बेहतर कार्य अथवा कारण के लिए : टाईगर श्राफ
जी.एल. बजाज संस्थान परिसर में नवोदित कलाकार दिशा पाटनी तथा मशहूर एक्टर तथा डांसर टाइगर श्राफ पहुंचे

ग्रेटर नोएडा। जी.एल. बजाज संस्थान परिसर में नवोदित कलाकार दिशा पाटनी तथा मशहूर एक्टर तथा अभिनेता टाइगर श्राफ पहुंचे। सोमवार को 11 बजे जब हेलिकाप्टर जी.एल. बजाज परिसर में पहुंचा तो छात्रों ने दिशा पाटनी तथा टाइगर श्राफ का जोरदार स्वागत किया। छात्रों ने एक साथ अभिनेता तथा अभिनेत्री को फोटो में कैद करने के लिए चल पड़े। संस्थान के चेयरमैन पंकज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. राजीव अग्रवाल ने अतिथि का स्वागत किया।
स्टेज पर पहुंचकर टाइगर श्राफ तथा दिशा ने हजारों एकत्रित छात्र-छात्राओं का अभिवादन किया। वहीं बागी-2 के गानों पर दिशा और टाईगर ने ठुमके लगाये और साथ ही साथ छात्रों द्वारा पूछे गए मजेदार सवालों का जवाब दिया। बी.टेक की छात्रा अनुशा ने टागर से पूछा कि टाइगर कि बहुत सी लड़कियों का क्रश है।
जिस लड़की से शादी करेंगे उस लड़की में किन क्वालिटी को चाहेंगे। जवाब में टाइगर ने कहा कि ईमानदारी एक ऐसी क्वालिटी है जो वह अपने लाइफ पार्टनर में चाहेंगे।
इसी क्रम में छात्र लक्ष्य ने पूछा कि बागी-1 और बागी-2 से आप छात्रों को क्या लेसन देना चाहते हैं। टाइगर ने कहा कि बागी बने लेकिन किसी बेहतर कार्य अथवा कारण के लिये। छात्रों में विक्रांत, अतुल, ज्योशी ने टाइगर और दिशा के पोट्रेट बनाकर भी उन्हें भेंट किये।
वहीं दिशा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वे अपने जीवन साथी के रूप में एक सच्चे तथा प्यार करने वाले इंसान को पसंद करेंगी। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने टाइगर श्राफ तथा दिशा को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जी.एल. बजाज संस्थान छात्रों के चहुंमुखी विकास पर ध्यान देता है तथा पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न अवसर उपलब्ध करबाता है। जहां छात्र अपने हुनर को दिखाने के साथ-साथ सहज ही प्रबंधन के नियमों को भी सीख पाएं।


