वाहन खराब होने से लगा लंबा जाम
राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह कई स्थानों पर वाहन खराब होने जाने के कारण लोगों को जाम से दो चार होना पड़ा

गाजियाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह कई स्थानों पर वाहन खराब होने जाने के कारण लोगों को जाम से दो चार होना पड़ा। सुबह लगा जाम देर शाम तक जारी रहा। जाम के कारण राजमार्ग पर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही है। करीब पांच किलोमीटर लंबे जाम में फंसे वाहन राजमार्ग पर दिन भर रेंगते रहे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह दस बजे के आसपास गंगनहर पुल के पास एक ट्रक खराब हो गया। ट्रक खराब होने के कारण वाहनों का आवागमन सड़क पर एक तरफा हो गया। इस कारण वाहनों की लाइन लगनी शुरू हो गई।
गंगनहर से जलालपुर कट तक वाहनों की लाइन लग गई। इसके अलावा दोपहर एक बजे के आसपास गांव बसंतपुर सैंतली के पास कार व रोडवेज बस की टक्कर हो गई। इस कारण कार व बस में सवार लोग सड़क पर ही अपने अपने वाहन खड़े करके आपस में लड़ने लगे। इस कारण भी राजमार्ग पर जाम लग गया। इसके अलावा रावली रोड कट, सीएचसी, बंबा रोड, जलालपुर कट के कारण लगना शुरू हुआ। करीब पांच किलोमीटर लंबे जाम में फंसे वाहन राजमार्ग पर दिनभर रेंगते रहे।
गाजियाबाद की ओर गांव मिल्क दुहाई व मोदीनगर की ओर गांव मनोटा गेट तक वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। दिनभर लगे जाम के कारण यात्रियों का भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दस मिनट का सफर राहगीरों ने एक घंटे से अधिक समय में तय किया। अवैध कटों के कारण लगता है जाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुरादनगर थाना क्षेत्र में गांव मोरटा से लेकर गांव अबूपुर तक दो दर्जन से अधिक अवैध कट है। पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग द्वारा अवैध कटों को बंद करना का अभियान भी चलाया गया था, लेकिन अब तक मात्र आधा दर्जन ही अवैध कट बंद किए गए हैं।
रेड लाइट नहीं होने से भी लगता है जाम
मुरादनगर नगर पालिका क्षेत्र में आयुध निर्माणी फैक्टरी गेट से गंगनहर पुल तक प्रत्येक दिन सुबह व शाम के वक्त भयंकर जाम लगता है। यदि जलालपुर कट, बम्बा रोड,रावली कट पर रेड लाइट लगा दी जाए तो जाम से थोड़ी राहत मिल सकती है। हॉल में हुई बोर्ड बैठक में लाल बत्ती लगाने का प्रस्ताव पास हो चुका है। बता दे कि इन कटों पर यातायात पुलिस को एक भी सिपाही मौजूद नहीं रहता है।
कार्यवाह थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि रविवार को कई स्थानों पर वाहन खराब होने के कारण जाम लगा। इसके अलावा प्रत्येक रविवार को वाहनों का अधिक दबाव होने के कारण भी जाम लगता है। उन्होंने बताया कि कट पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए थे। उन्होंने बताया कि अवैध कटों को बंद करने का काम चल रहा है। तीन दिन के अंदर राजमार्ग पर सभी अवैध कट बंद हो जाएंगे।


