बीमार पड़ जाने की वजह से गायिका एरियाना ग्रेंड ने नही दी ब्रिट अवॉर्ड्स-2018 में प्रस्तुति
अमेरिकी गायिका एरियाना ग्रेंड द्वारा ब्रिट अवॉर्ड्स-2018 में अंतिम क्षणों में प्रस्तुति देने से पीछे हटने पर समारोह के आयोजक हैरान रह गए

लंदन। अमेरिकी गायिका एरियाना ग्रेंड द्वारा ब्रिट अवॉर्ड्स-2018 में अंतिम क्षणों में प्रस्तुति देने से पीछे हटने पर समारोह के आयोजक हैरान रह गए।
वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, गायिका बुधवार रात ओ2 अरीना में पिछले साल मई में मैनचेस्टर हमले में मारे गए लोगों की याद में एक भावुक प्रस्तुति देने के लिए तैयार थीं, लेकिन समारोह में हिस्सा लेने को लेकर सहमति जताने के बाद उनकी टीम ने अंतिम क्षणों में आयोजकों को गायिका द्वारा प्रस्तुति देने में असमर्थ होने की जानकारी दी।
गायिका के करीबी एक सूत्र ने बताया, "एरियाना बीमार पड़ गईं, इसके बावजूद वह आने के लिए तैयार थीं, लेकिन उनके डॉक्टर ने उन्हें विमान यात्रा नहीं करने का निर्देश दिया।"
सूत्र ने कहा कि एरियाना के नहीं आ पाने की बात जानकर आयोजक परेशान हो गए। उनका शो समारोह का मुख्य आकर्षण था।
मैनचेस्टर हमले के बाद एरियाना ने 'वन लव' संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस महीने गायिका के मैनेजर ने बताया था कि हमले से दुखी


