Top
Begin typing your search above and press return to search.

मेट्रो स्टेशनों की लिफ्ट शाफ्ट पर दिखेंगे सुंदर आर्ट वर्क

मजलिस पार्क-शिव विहार कॉरिडोर में मेट्रो स्टेशनों पर दिखाई देने वाली लिफ्टों के बाहरी हिस्से (शाफ्ट) में विभिन्न आर्ट वर्क किए जा रहे हैं

मेट्रो स्टेशनों की लिफ्ट शाफ्ट पर दिखेंगे सुंदर आर्ट वर्क
X

नई दिल्ली। मजलिस पार्क-शिव विहार कॉरिडोर में मेट्रो स्टेशनों पर दिखाई देने वाली लिफ्टों के बाहरी हिस्से (शाफ्ट) में विभिन्न आर्ट वर्क किए जा रहे हैं। इस गलियारे के 11 स्टेशनों पर लिफ्ट शाफ्ट हैं जिसमें नेताजी सुभाष प्लेस, शालीमार बाग, नारायणा, भीकाजी कामा प्लेस, सरोजिनी नगर, साउथ एक्सटेंशन, आईएनए, लाजपत नगर, विनोबा पुरी, निजामुद्दीन और आश्रम पर विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों से सजाए जा रहे हैं। इसमें प्रकृति के साथ साथ भारतीय नृत्यों के विभिन्न रूप भी उकेरे जा रहे हैं।

लिफ्टों की पूरी शाफ्ट पर डिजिटल ग्लास प्रिंट लगाए जा रहे हैं। मेट्रो स्टेशनों के डिजाइन के अनुसार, लिफ्ट के पूरे शाफ्ट को सभी दिशाओं से देखने के लिए खुली रखी जाती है। ये कलाकृतियां इन खुले हिस्सों को ही कवर करेंगी और स्टेशन क्षेत्र भी सुंदर दिखेगा। इन सभी लिफ्टों को भूमिगत स्टेशनों के कॉनकोर्स और कॉनकोर्स से प्लेटफार्म के लिए लगाया गया है। इन आर्ट वर्क में प्रकृति से प्रेरित थीम्स, भारतीय शास्त्रीय नृत्य रूपों को दिखाया गया है। दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार आर्किटेक्ट्स की अपनी टीम द्वारा डिज़ाइन घर में तैयार कर इसे बनाया जा रहा है।

दिल्ली मेट्रो के कार्यकारी निदेशक, जनसंपर्क अनुज दयाल कहते हैं-दिल्ली मेट्रो ने हमेशा अपने स्टेशनों को डिजाइन करते हुए सुंदर दिखाने के लिए प्रयास किए हैं। मेट्रो के कई स्टेशनों पर आर्ट वर्क किए गए हैं। दूसरे चरण में भी जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर लिफ्ट शाफ्ट को कलाकृति से सजाया गया है। तीसरे चरण में दिल्ली मेट्रो के नए स्टेशनों के अधिकांश कलाकृतियों से सजाया गया है और हेरिटेज लाइन के स्टेशनों पर बजाप्ता इतिहास और संस्कृति को चित्रित करते हुए कलाकृतियां बनाई गई हैं। बॉटनिकल गार्डन-कालकाजी मंदिर खंड में भी, स्टेशनों को सुंदर बनाने के लिए ऐसी ही कलाकृतियों को बनाया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it